Amit Jogi News: भाजपा को हराने देशभर के 42 सियासी दल आएंगे साथ!.. छत्तीसगढ़ के इस नेता के प्रस्ताव से मची सियासी हलचल, बड़े गठबंधन की तैयारी?

Amit Jogi News: भाजपा को हराने देशभर के 42 सियासी दल आएंगे साथ!.. छत्तीसगढ़ के इस नेता के प्रस्ताव से मची सियासी हलचल, बड़े गठबंधन की तैयारी?

  • Reported By: Akash Rao

    ,
  •  
  • Publish Date - November 25, 2025 / 03:23 PM IST,
    Updated On - November 25, 2025 / 03:24 PM IST

Amit Jogi News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • JCCJ अध्यक्ष अमित जोगी का बड़ा दावा
  • 42 पार्टियों को विलय का प्रस्ताव
  • बोले- मिलकर ही बीजेपी को कड़ी चुनौती दे पाएंगे

दुर्ग: Amit Jogi News:  छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व विधायक अमित जोगी एक निजी कार्यक्रम में दुर्ग पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जोगी) का विलय कांग्रेस पार्टी में किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि पार्टी ने इसका प्रस्ताव दे दिया है अब इस पर विचार करना प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व की जिम्मेदारी है।

42 पार्टियों को विलय का प्रस्ताव (Amit Jogi political statement)

Amit Jogi News:  अमित जोगी ने कहा कि देश में कांग्रेस पार्टी की स्थिति काफी कमजोर है इनकमिंग बंद है और आउटगोइंग जारी है। ऐसे में देशभर की 42 रजिस्टर्ड पार्टियों ने जोगी कांग्रेस में विलय का प्रस्ताव दिया है क्योंकि सभी का उद्देश्य देश और प्रदेश हित है। उन्होंने कहा कि मेरा कोई व्यक्तिगत स्वार्थ नहीं है सभी को मिलकर भाजपा की चुनौती का सामना करना पड़ेगा।

JCCJ अध्यक्ष अमित जोगी का मिशन (Chhattisgarh political news)

Amit Jogi News:  प्रदेश में नक्सलवाद के मोर्चे पर सुरक्षा बलों को लगातार मिल रही सफलता और नक्सली लीडर मारवी हिड़मा की मौत पर प्रतिक्रिया देते हुए अमित जोगी ने कहा कि हिड़मा का नाम लेना भी पाप है। वह खुद कहता था कि वह एनेमी ऑफ द स्टेट है। जो व्यक्ति बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान में आस्था नहीं रखता उसे कुछ लोग क्रांतिकारी और शहीद कह रहे हैं यह गलत है। अमित जोगी ने कहा कि ऐसे लोगों को बाबा साहेब आंबेडकर का संविधान और लोकतंत्र राजनीतिक रूप से शहीद कर देगा।

यह भी पढ़ें

JCCJ ने कितनी पार्टियों को विलय का प्रस्ताव भेजा?

A: JCCJ ने 42 राजनीतिक पार्टियों को विलय का प्रस्ताव भेजा है।

JCCJ का विलय प्रस्ताव किसके खिलाफ है?

A: यह प्रस्ताव भाजपा की चुनौती का मुकाबला करने के लिए है।

विलय प्रक्रिया कैसे होनी चाहिए?

A: अमित जोगी ने कहा कि विलय प्रक्रिया टॉप-डाउन नहीं, बल्कि सभी नेताओं की राय और सहमति से होनी चाहिए।