IIT Student Death: भिलाई के इस बड़े कॉलेज में एक और छात्र की संदिग्ध मौत, प्रबंधन ने बताया ये कारण तो परिजनों ने नकारा, यहां का रहने वाला था युवक
भिलाई के शांति नगर में IIT छात्र सुमित साहू की मौत ने सभी को हैरान कर दिया है। परिजनों ने बताया कि उन्हें सुबह मिर्गी का दौरा पड़ा था, जबकि गार्जियन ने कहा कि सुमित पूरी तरह स्वस्थ थे। इस विरोधाभास ने घटना को और रहस्यमय बना दिया है।
- भिलाई के IIT छात्र सुमित साहू की संदिग्ध मौत।
- घटना के समय सुमित निजी अस्पताल में भर्ती थे।
- परिजनों का दावा है सुबह मिर्गी का दौरा पड़ा था।
IIT Student Death: भिलाई: भिलाई में एक IIT छात्र की अचानक मौत ने सबको हिलाकर रख दिया है। ये घटना इतनी रहस्यमय है कि कुछ का कहना है कि छात्र को मिर्गी का दौरा पड़ा, जबकि कुछ दावा कर रहे हैं कि वो पूरी तरह स्वस्थ था। इस विरोधाभास ने सवालों के घेरे को और गहरा कर दिया है और अब सभी ये जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर इस घटना के पीछे क्या कारण था।
IIT छात्र की संदिग्ध मौत
दरअसल भिलाई शहर के शांति नगर इलाके में एक IIT छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर सामने आई है। मृतक की पहचान सुमित साहू के रूप में हुई है, जो मध्यप्रदेश के हरदा जिले का रहने वाला था। घटना के समय सुमित को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मिली जानकारी के अनुसार, सुबह सुमित को मिर्गी का दौरा पड़ा था जिसके बाद परिजनों ने उसे तुरंत नज़दीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। हालांकि, सुमित के लोकल गार्जियन ने मीडिया को बताया कि सुमित को मिर्गी का दौरा नहीं आया था। गार्जियन के मुताबिक, छात्र पूरी तरह स्वस्थ था और उसे किसी गंभीर बीमारी की शिकायत नहीं थी। उनका कहना है कि घटना के वास्तविक कारण की अच्छी तरह से जांच होना जरूरी है।
मध्यप्रदेश से पढ़ने आया था छात्र
सुमित साहू मध्यप्रदेश के हरदा जिले का रहने वाला था। IIT में पढ़ाई कर रहा ये छात्र अपनी मेहनत और अनुशासन के लिए जाना जाता था। पड़ोसियों और कॉलेज साथियों के अनुसार, सुमित एक जिम्मेदार और होनहार छात्र था।
इन्हें भी पढ़ें:
- Rajnath Singh on Delhi Blast: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का दिल्ली ब्लास्ट पर बड़ा बयान, बोले ‘दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा…’
- Delhi Red Fort Blast Update: दिल्ली ब्लास्ट केस में एक और बड़ा खुलासा… जांच में मिले चौंकाने वाले सबूत, एजेंसियों ने जताया फिदायीन हमले का शक
- New Aadhaar App: UIDAI ने लॉन्च किया नया आधार ऐप, इन 5 नए फीचर्स ने मचा दी धूम! एक क्लिक में जानिए कौन देख रहा है आपका डेटा…

Facebook



