Delhi Red Fort Blast Update: दिल्ली ब्लास्ट केस में एक और बड़ा खुलासा… जांच में मिले चौंकाने वाले सबूत, एजेंसियों ने जताया फिदायीन हमले का शक
Delhi Red Fort Blast Update: सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि लाल किले के बाहर कार में धमाका फिदायीन हमला हो सकता है।
Delhi Red Fort Blast Update/Image Credit: IBC24
- दिल्ली कार ब्लास्ट केस में आया बड़ा अपडेट।
- सुरक्षा एजेंसियों को फिदायीन हमले का शक है।
- पुलिस ने तारिक अहमद मलिक को भी गिरफ्तार कर लिया है।
Delhi Red Fort Blast Update: नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम को लाल किले के पास कार में जोरदार ब्लास्ट हुआ। ये ब्लास्ट लाल किला मेट्रो के गेट नंबर 1 के पास एक चलती हुआ कार में हुआ था। ब्लास्ट के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। इस ब्लास्ट में कार के परखच्चे उड़ गए और 10 लोगों की मौत हो गई। इस घटना में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज LNJP अस्पताल में जारी है। ब्लास्ट के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक डिम ने जांच शुरू कर दी थी और इस मामले में जांच लगातार जारी है। वहीं इस मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि लाल किले के बाहर कार में धमाका फिदायीन हमला हो सकता है। एजेंसियों को फिदायीन हमले का शक है।
दिली ब्लास्ट में कैसे किया गया कार का उपयोग?
Delhi Red Fort Blast Update: सूत्रों के हवाले से अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार, कार में विस्फोटक लगाया गया था और धमाका किया गया है। यही वजह है कि, एजेंसियों को फिदायीन हमले का शक है। कार को सलमान नाम के व्यक्ति से पुलवामा में रहने वाले तारिक नाम के युवक ने खरीदी थी। पुलिस की टीम ने सलमान को हिरासत में लिया है और उससे पुछताछ कर रही है। इतना ही नहीं पुलिस ने तारिक अहमद मलिक को भी गिरफ्तार कर लिया है और उससे भी पूछताछ कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, अब तक की जांच में खुलासा हुआ है कि दिल्ली ब्लास्ट के तार फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से जुड़े हुए हैं। i-20 में जो लोग सवार थे सबकी पहचान कर ली गई है.. DNA मैच करवाया जाएगा।
कार में सवार था डॉक्टर उमर मोहम्मद
Delhi Red Fort Blast Update: मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली में जिस कार में ब्लास्ट हुआ है उसे फरीदाबाद मॉड्यूल का एक आतंकी डॉक्टर उमर मोहम्मद चला रहा था। खुफिया एजेंसियों को शक है कि जिस i-20 कार में ब्लास्ट हुआ उस कार में डॉक्टर उमर मोहम्मद सवार था। पुलिस कार में सवार जिसकी मौत हुई उसका DNA टेस्ट करवाएगी जिसके बाद पुष्टि होगी कि कार में डॉक्टर उमर मोहम्मद ही सवार था या नहीं।
Delhi Police’s initial investigation suggests that the Red Fort car explosion could be a ‘Fidayeen’ (suicide) attack. The probe indicates the suspect’s motive – he planned the suicide attack as soon as he learned that the Faridabad module had been busted. All relevant agencies…
— ANI (@ANI) November 11, 2025
इन्हें भी पढ़ें:-
- Bihar 2nd Phase Voting 2025: 122 सीटों पर चुनावी रण जारी, 3.7 करोड़ मतदाता मताधिकार के लिए तैयार, सुबह 9 बजे के बाद अब मतदान फीसदी में लंबी छलांग…
- Naxal Encounter In Bijapur: नेशनल पार्क में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, बड़े नक्सली लीडर्स के मारे जाने की खबर
- Rajnath Singh on Delhi Blast: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का दिल्ली ब्लास्ट पर बड़ा बयान, बोले ‘दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा…’

Facebook



