Bhilai Crime News: 9 साल पहले किया था लड़की को अगवा.. इस तरह फ़िल्मी अंदाज में भिलाई पुलिस ने धर दबोचा, दिलचस्प है लुका-छिपी की कहानी..

हाल ही में जब वह अपने बीमार मामा से मिलने जिला अस्पताल दुर्ग पहुंचा, तो पुलिस को इसकी भनक लग गई। सूचना मिलते ही खुर्सीपार पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को वहीं से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। फिलहाल, उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

  •  
  • Publish Date - February 23, 2025 / 06:57 PM IST,
    Updated On - February 23, 2025 / 06:57 PM IST

Bhilai 9 year old kidnapping case solved || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • 9 साल बाद अपहरण और दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने दुर्ग अस्पताल से दबोचा
  • पीड़िता ने दिया बेटे को जन्म, आरोपी फरार, पुलिस ने रायगढ़ से किया बरामद
  • ओडिशा-झारखंड में छिपता रहा अपराधी, बीमार मामा से मिलने आया, पुलिस ने पकड़ा

Bhilai 9 year old kidnapping case solved: भिलाई: कहा जाता है कि कानून के हाथ लंबे होते हैं। देर-सबेर ही सही, अपराधी कानून की गिरफ्त में आ ही जाता है। ऐसा ही एक मामला खुर्सीपार थाना क्षेत्र में सामने आया, जब पुलिस ने 9 साल पुराने अपहरण और दुष्कर्म के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया।

Read More: PM Modi in Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम की धरती से विपक्ष पर निशाना, पीएम मोदी ने कहा- ‘हिंदू आस्था से नफरत करने वाले हर सदी में रहते हैं’ 

वर्ष 2016 में आरोपी बिरसा लोहार ने खुर्सीपार की एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर उसका अपहरण कर लिया था। दो साल तक उसका शारीरिक शोषण करने के बाद, जब पीड़िता ने एक बेटे को जन्म दिया, तो आरोपी उसे रायगढ़ में छोड़कर फरार हो गया।

Bhilai 9 year old kidnapping case solved: इस बीच, खुर्सीपार पुलिस ने पीड़िता को ढूंढ निकाला, जिसके बाद उसने थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई। आरोपी को जब इस बात की जानकारी मिली, तो वह लगातार ओडिशा, झारखंड और छत्तीसगढ़ में अपना ठिकाना बदलता रहा।

Read Also: PM Modi in Bageshwar Dham: ‘दूसरों की पीड़ा का निवारण ही है धर्म’.. बागेश्वर धाम में पीएम मोदी ने कही ये बात, देखें वीडियो 

हालांकि, हाल ही में जब वह अपने बीमार मामा से मिलने जिला अस्पताल दुर्ग पहुंचा, तो पुलिस को इसकी भनक लग गई। सूचना मिलते ही खुर्सीपार पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को वहीं से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। फिलहाल, उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।