PM Modi in Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम की धरती से विपक्ष पर निशाना, पीएम मोदी ने कहा- ‘हिंदू आस्था से नफरत करने वाले हर सदी में रहते हैं’

PM Modi in Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम की धरती से विपक्ष पर निशाना, पीएम मोदी ने कहा- हिंदू आस्था से नफरत करने वाले हर सदी में रहते हैं |

  •  
  • Publish Date - February 23, 2025 / 03:24 PM IST,
    Updated On - February 23, 2025 / 03:24 PM IST

PM Modi in Bageshwar Dham | Source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • पीएम मोदी छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में 100 बेड वाले कैंसर हॉस्पिटल का भूमि पूजन किया।
  • पीएम मोदी ने कहा कि मोरी तरफ से दोई हाथ जोड़कर राम-राम जो...।
  • पीएम मोदी ने बागेश्वर धाम में आमसभा को संबोधित किया।

PM Modi in Bageshwar Dham: छतरपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंडित धीरेंद्र शास्त्री के ड्रीम प्रॉजेक्ट कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यस करने के लिए बागेश्वर धाम पहुंचे हैं। उन्होंने कैंसर हॉस्पिटल रिमोट का बटन दबाकर शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बागेश्वर धाम में भाषण की शुरुआत बुंदेलखंडी में की। उन्होंने कहा- भैया बोलो, बागेश्वर धाम की जय, जय जटाशंकर धाम की। अपुन औरण खों मोरी तरफ से दोई हाथ जोड़के राम-राम जू… साथियों, आज कल देखते हैं कि नेताओं का एक दल ऐसा है, जो धर्म का मखौल उड़ाता है। हिंदू आस्था से नफरत करने वाले ये लोग सदियों से किसी न किसी भेष में रहते रहे हैं। ये हमारी मान्यताओं, संस्कृति और मंदिरों पर हमला करते रहते हैं। ये हमारे पर्व और परंपराओं को गाली देते रहते हैं।

read more: PM Modi in Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का किया शिलान्यास, सीएम मोहन यादव ने कहा- पीएम मोदी ने भारत को 14वें से 5वें स्थान पर पहुंचाया 

मोदी ने कहा कि हमारे मंदिर एक ओर पूजा के केंद्र रहे हैं तो दूसरी ओर सामाजिक चेतना के भी केंद्र रहे हैं। हमारे ऋषियों ने हमें आयुर्वेद और योग का वो विज्ञान दिया, जिसका परचम आज पूरी दुनिया में लहरा रहा है। हमारे ऋषियों ने ही हमें वो विज्ञान दिया, जिसका परचम पूरी दुनिया में लहरा रहा है। हमारी तो मान्यता ही है कि परहित सरिस धर्म नहीं भाई। आजकल हम देख रहे हैं, महाकुंभ की हर तरफ चर्चा हो रही है। महाकुंभ अब पूर्णता की ओर है। अब तक करोड़ों लोग वहां पहुंच चुके हैं। करोड़ों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है। इस बार तो बालाजी का बुलावा आया है। आस्था का केंद्र आरोग्य का केंद्र बनने जा रहा है। अभी यहां बागेश्वर धाम मेडिकल साइंस सेंटर का भूमिपूजन किया है। यहां 10 एकड़ में बनेगा। पहले चरण में 100 बेड की सुविधा तैयार होगी। इस कार्य के लिए धीरेंद्र शास्त्री का अभिनंदन करता हूं। बुंदेलखंड के लोगों को बधाई देता हूंं। दूसरों की सेवा, दूसरों की पीड़ा का निवारण ही धर्म है। इसलिए नर में नारायण, जीव में शिव इस भाव से जीव मात्र की सेवा, यही हमारी परंपरा रही है। आजकल हम देख रहे हैं। महाकुंभ की हर तरफ चर्चा हो रही है।

सीएम यादव ने कही ये बात

सीएम मोहन यादव का मंच से संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन वास्तव में आनंद का दिन है। आज बागेश्वर धाम में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री का आगमन हुआ है। उसके साथ-साथ सारे संत महात्मा आज यहां विराजमान हैं। आज देवता भी आशीर्वाद दे रहे होंगे। इतना सुंदर अपना ये धाम जगमगा रहा है। हमारे लिए ये गर्व की बात है कि बुंदेलखंड में पहली बार इतनी सौगातें मिलीं। केन बेतवा लिंक परियोजना जैसी सौगात उसी का एक अहम हिस्सा है और फिर आज कैंसर अस्पताल की नींव। हमारे प्रधानमंत्री गाय, गंगा और गरीबी की बात करते। हमें अपने प्रधानमंत्री पर गर्व है। हमारे प्रधानमंत्री ने रामलला को बैठा दिया। तमाम सनातनियों के दिल में रहते हैं प्रधानमंत्री मोदी। अभी तक अस्पतालों में मंदिर थे, अब मंदिर में अस्पताल होगा। ये बुंदेलखंड के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। हम सभी लोगों का दिल से आभार करते हैं। जो आज अपने प्रधानमंत्री को सुनने आए हैं।

धीरेंद्र शास्त्री ने कही ये बात

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि पीएम 60 दिन में दूसरी बार बुंदेलखंड के लिए प्यार बरसाने आए हैं। अमेरिका में पीएम ट्रम्प भी कहते हैं- द ग्रेट पीएम ऑफ इंडिया। ऐसे प्रधानमंत्री मिलना मुश्किल है, जो दल से नहीं दिल से देश की सेवा करते हैं। उन्होंने 500 साल की सनातन की लड़ाई को जीतकर बता दिया। भव्य मंदिर में रामलला को बैठा दिया। उन्होंने कहा- विश्वामित्र का भारत आज विश्व मित्र का रोल निभा रहा है। प्रधानमंत्री ने अपने विजन और मिशन से चांद पर तिरंगा फहरा दिया है। पं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमारा निवेदन है कि हमारी शादी में भले ही न आ पाएं लेकिन अस्पताल के उद्घाट​​​​​​​न समारोह में जरूर आइएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी के नाम से एक वार्ड अस्पताल में बनाया जाएगा। हमारा प्रण हैं कि आप यूं ही सत्ता में बने रहें।