Bhilai Crime News: गैंगस्टर दीपक नेपाली की लग्जरी कारें लावारिस हालत में मिलीं! पुलिस ने जब्त कर शुरू की तलाश

Bhilai Crime News: गैंगस्टर दीपक नेपाली की लग्जरी कारें लावारिस हालत में मिलीं! पुलिस ने जब्त कर शुरू की तलाश

  • Reported By: Komal Dhanesar

    ,
  •  
  • Publish Date - July 9, 2025 / 09:28 PM IST,
    Updated On - July 9, 2025 / 09:28 PM IST

Bhilai Crime News | Image Source IBC24

HIGHLIGHTS
  • भिलाई पुलिस को मिली बड़ी सफलता,
  • गैंगस्टर दीपक नेपाली की दो लग्जरी कारें लावारिस मिलीं,
  • पुलिस ने जब्त कर शुरू की तलाश,

भिलाई : Bhilai Crime News:  वैशालीनगर पुलिस को गैंगस्टर दीपक नेपाली की लग्ज़री कार लावारिस हालत में मिली है। इस कार को दीपक नेपाली चलाया करता था लेकिन कुछ दिनों से यह दोनों कारें पेट्रोल पंप के पास मिली हैं।

Read More : Jabalpur Rape News: घर में अकेली लड़की को देखकर जागा हैवान, चीखती-चिल्लाती रही नाबालिक, फिर जो हुआ सुनकर कांप उठा रूह

Bhilai Crime News:  पुलिस के अनुसार टाउन पेट्रोलिंग के दौरान ये दोनों कारें गौरवपथ स्थित एक पेट्रोल पंप में रखी मिलीं। इनमें से एक कार ऑडी है और दूसरी कार पजेरो है। जब पुलिस ने पेट्रोल पंप वालों से पूछताछ की तो वहाँ मौजूद लोगों ने बताया कि इस गाड़ी में शुभम यादव डीज़ल डलवाता था। लेकिन वह भी काफ़ी दिनों से फरार है।

Read More : Satkunda Waterfall Viral Video: सतकुंडा झरने में बहा युवक, कई फीट तक पानी में घिसटता दिखा, वायरल वीडियो देख उड़ जाएंगे होश

Bhilai Crime News:  बता दें कि गैंगस्टर दीपक नेपाली हत्या के प्रयास के मामले में कई दिनों से फरार चल रहा है। जबकि उस पर पहले भी हत्या का प्रयास ऑनलाइन सट्टा सहित मारपीट के मामले दर्ज हैं। और वह वैशालीनगर थाने में निगरानीशुदा बदमाश भी है। फिलहाल पुलिस ने इन गाड़ियों को जब्त कर लिया है। और अब दीपक नेपाली का भी पोस्टर जगह-जगह लगाया जा रहा है क्योंकि पुलिस ने इस आरोपी की सूचना देने वालों को इनाम देने की भी घोषणा की है।

दीपक नेपाली कौन है और उस पर कौन-कौन से आपराधिक मामले दर्ज हैं?

दीपक नेपाली एक कुख्यात गैंगस्टर है जिस पर "दीपक नेपाली" हत्या का प्रयास, ऑनलाइन सट्टा, मारपीट और अन्य कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह वैशालीनगर थाना क्षेत्र का निगरानीशुदा बदमाश है।

दीपक नेपाली की कारें कहाँ और कैसे मिलीं?

"दीपक नेपाली" की दो लग्ज़री कारें (ऑडी और पजेरो) भिलाई के गौरवपथ स्थित एक पेट्रोल पंप के पास लावारिस हालत में मिलीं। यह गाड़ियाँ टाउन पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को संदेहास्पद अवस्था में दिखीं।

शुभम यादव का क्या संबंध है दीपक नेपाली की कारों से?

पेट्रोल पंप कर्मियों के अनुसार "दीपक नेपाली" की गाड़ियों में शुभम यादव नामक युवक डीज़ल डलवाया करता था। वह भी फिलहाल फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।

क्या पुलिस ने दीपक नेपाली की गिरफ्तारी के लिए कोई इनाम घोषित किया है?

हाँ, "दीपक नेपाली" की गिरफ्तारी में मदद करने वाले को इनाम देने की घोषणा की गई है। साथ ही, उसके पोस्टर भी जगह-जगह लगाए जा रहे हैं।

दीपक नेपाली अभी कहाँ है और पुलिस क्या कार्रवाई कर रही है?

"दीपक नेपाली" फिलहाल फरार है। पुलिस ने कारें जब्त कर ली हैं और उसकी तलाश के लिए सतर्कता और इनामी योजना शुरू की है। जांच जारी है।