Bhilai Double Money Scam: छत्तीसगढ़ में 1.80 करोड़ रुपए की ठगी! 3 महीने में रकम डबल का लालच देकर युवक ने लोगों को बनाया शिकार

छत्तीसगढ़ में 1.80 करोड़ रुपए की ठगी...Bhilai Double Money Scam: Rs 1.80 crore fraud in Chhattisgarh! A young man made people his victims

Bhilai Double Money Scam: छत्तीसगढ़ में 1.80 करोड़ रुपए की ठगी! 3 महीने में रकम डबल का लालच देकर युवक ने लोगों को बनाया शिकार

Bhilai Double Money Scam | Image Source | IBC24

Modified Date: May 29, 2025 / 06:05 pm IST
Published Date: May 29, 2025 6:05 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रकम डबल करने का झांसा देकर 1.80 करोड़ की ठगी,
  • 50 से अधिक लोग बने शिकार आरोपी डेढ़ साल से फरार,
  • पीड़ितों में शासकीय कर्मचारी और पुलिसकर्मी भी शामिल,

भिलाई: Bhilai Double Money Scam:  चंद महीनों में रकम दोगुनी करने का लालच देकर भिलाई-3 के पुरैना स्थित स्टोरपारा में एक युवक ने 50 से अधिक लोगों को झांसे में लेकर करीब 1 करोड़ 80 लाख रुपए की ठगी कर डाली। आरोपी ने पहले लोगों का विश्वास जीता फिर एक फर्जी स्कीम के तहत उनकी मेहनत की कमाई निवेश करवा ली। जब रकम लौटाने का समय आया तो वह फरार हो गया।

Read More : Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों को हर महीने मिलेंगे 3000 रुपए, CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान, जानें कैसे मिलेगा लाभ

Bhilai Double Money Scam:  लंबे इंतजार के बाद ठगी के शिकार हुए 10 से ज्यादा पीड़ितों ने बुधवार को जीआरपी थाना, पुरानी भिलाई पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के मुताबिक यह एक बड़ी ठगी का मामला है जिसमें मजदूर वर्ग से लेकर शासकीय कर्मचारी और यहां तक कि पुलिसकर्मी भी शिकार बने हैं। पीड़ितों ने बताया कि चार साल पहले आरोपी दीपक भगत ने दीप ट्रेडिंग के नाम से स्टोरपारा में एक दफ्तर खोला था।

 ⁠

Read More : Indore Couple Missing Shillong: लापता नवविवाहित जोड़ा राजा और सोनम रघुवंशी का अब तक सुराग नहीं, परिजनों ने किया 5 लाख रुपए इनाम का ऐलान

Bhilai Double Money Scam:  शुरुआत में वह लोगों से मेलजोल बढ़ाकर उनका भरोसा जीतता रहा। बाद में उसने भोपाल निवासी केशव बघेल के साथ मिलकर स्कीम चलाई जिसमें तीन महीने में रकम डबल करने का दावा किया गया। विश्वास दिलाने के लिए उसने बाकायदा एग्रीमेंट भी कराए। इसी भरोसे के चलते एक के बाद एक लोग उसके झांसे में आते गए और लाखों की राशि उसमें निवेश कर दी। जैसे-जैसे लोगों का पैसा जमा होता गया आरोपी की मंशा सामने आने लगी। एक मोटी रकम जमा होते ही दीपक भगत वहां से फरार हो गया। अब तक वह करीब डेढ़ साल से लापता है। लोगों का कहना है कि आरोपी की पत्नी अब भी स्टोरपारा में ही रह रही है लेकिन कोई ठोस जानकारी नहीं दे रही।

Read More : Chhattisgarh Coal Levy Scam: रानू साहू, सौम्या चौरसिया और सूर्यकांत तिवारी को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, छत्तीसगढ़ में रहने पर रोक

Bhilai Double Money Scam:  जब कुछ पीड़ितों ने उसके दूसरे साझेदार केशव बघेल से पैसे वापस मांगे तो उसने भी रकम लौटाने से साफ इनकार कर दिया। फिलहाल जीआरपी पुलिस ने सभी पीड़ितों से लिखित आवेदन लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी ने एक सोची-समझी साजिश के तहत इस ठगी को अंजाम दिया है। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गई है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।