Bhilai News: बिरयानी कंपनी में फूड डिपार्टमेंट की टीम की बड़ी कार्रवाई, एक ही किचन में मिले वेज- नॉनवेज, पनीर टिक्का की जगह परोस रहे थे चिकन |

Bhilai News: बिरयानी कंपनी में फूड डिपार्टमेंट की टीम की बड़ी कार्रवाई, एक ही किचन में मिले वेज- नॉनवेज, पनीर टिक्का की जगह परोस रहे थे चिकन

Bhilai News: बिरयानी कंपनी में फूड डिपार्टमेंट की टीम की बड़ी कार्रवाई, एक ही किचन में मिले वेज- नॉनवेज, पनीर टिक्का की जगह परोस रहे थे चिकन

Edited By :   |  

Reported By: Komal Dhanesar

Modified Date:  September 9, 2024 / 03:33 PM IST, Published Date : September 9, 2024/3:33 pm IST

भिलाई।Bhilai News:  किचन पार्सल के नाम से पूरे देश में फेमस बहरूज बिरयानी कंपनी में पिछले दिनों पनीर टिक्का की जगह पार्सल में चिकन भेजे जाने की खबर आईबीसी 24 में दिखाए जाने के बाद फूड डिपार्टमेंट हरकत में आ गया। आज दोपहर डिपार्टमेंट की टीम ने यहां पहुंचकर सरप्राइज चेकिंग की। इस दौरान उन्होंने पनीर टिक्का का सेंपल भी लिया और पूरे किचन से लेकर फूड प्रोसेसिंग यूनिट सहित स्टोरेज को भी देखा।

Read More: Bhoot Bangla Akshay Kumar: अक्षय कुमार ने जन्मदिन पर फैंस को दिया रिटर्न गिफ्ट, नई फिल्म का किया ऐलान, 14 साल बाद इस डॉयरेक्टर के साथ करेंगे काम

खाद्य अधिकारी ने नारद कुमरे बताया कि यहां वेज और नॉनवेज को एक ही किचन में एक साथ पकाया जा रहा है। जबकि स्टोरेज भी एक ही साथ किया जा रहा है। डीप फ्रीजर में भी वेज औऱ् नॉनवेज का सामान अलग-बगल रखा हुआ है। उन्होंने कहा कि, नियमत वेज और नॉनवेज का किचन से लेकर स्टोरेज सबकुछ अलग-अलग होना चाहिए, लेकिन यहां ऐसा कुछ भी नजर नहीं आया।

Read More: Latest Update on Salary: इन कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, मिलेगी एक महीने की एक्ट्रा सैलरी, इस वजह से सरकार ने एक्ट्रा वेतन देने का लिया फैसला 

Bhilai News: बता दें कि तीजा के दिन भिलाई तीन के रहने वाले एक परिवार ने पनीर टिक्का ऑर्डर किया था, जिसके बाद उन्हें पनीर टिक्का की जगह चिकन भेज दिया गया। इधर शिकायतकर्ता बहरूज किचन पहुंचे और वहां खूब हंगामा मचाया था।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers