Bhilai News: छत्तीसगढ़ में इन BJP प्रत्याशियों को झटका, दोबारा मतगणना की याचिका खारिज, निगम चुनाव पर कोर्ट का फैसला

Bhilai News: छत्तीसगढ़ में इन BJP प्रत्याशियों को झटका, दोबारा मतगणना की याचिका खारिज, निगम चुनाव पर कोर्ट का फैसला

  • Reported By: Komal Dhanesar

    ,
  •  
  • Publish Date - October 17, 2025 / 08:46 AM IST,
    Updated On - October 17, 2025 / 10:33 AM IST

Bhilai News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • निगम चुनाव में BJP प्रत्याशियों की याचिका खारिज
  • BJP प्रत्याशी जे ललिता और उपासना साहू ने लगाई थी याचिका
  • निर्वाचन शून्य करने और दोबारा मतगणना को लेकर लगाई थी याचिका

भिलाई: Bhilai News: छत्तीसगढ़ के भिलाई नगर निगम चुनाव को लेकर बीजेपी प्रत्याशियों को बड़ा झटका लगा है। भाजपा प्रत्याशियों द्वारा दायर की गई याचिका को जिला एवं सत्र न्यायालय ने खारिज कर दिया है। दरसल बीजेपी प्रत्याशियों ने चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया है।

जानकारी के मुताबिक यह याचिका भिलाई नगर निगम के सेक्टर-2 से भाजपा की जे. ललिता और सेक्टर-10 से उपासना साहू द्वारा दायर की गई थी। दोनों ने 2021 के निकाय चुनाव में मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए निर्वाचन को शून्य घोषित करने और दोबारा मतगणना की मांग की थी। जिसपर पर कोर्ट ने फैसला सुनाया है।

Bhilai News: जिला एवं सत्र न्यायालय से याचिका खारिज होने के बाद अब सेक्टर-2 से साधना सिंह और सेक्टर-10 से अभय सोनी पार्षद बने रहेंगे। हालांकि कोर्ट के इस फैसले के बाद अब भाजपा प्रत्याशियों ने हाईकोर्ट में अपील करने का फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें

भिलाई नगर निगम चुनाव में भाजपा की याचिका क्यों खारिज हुई?

("भिलाई चुनाव याचिका खारिज") कोर्ट ने 2021 में हुए चुनाव में धांधली के आरोपों को अपर्याप्त प्रमाण मानते हुए याचिका को खारिज कर दिया।

अब भिलाई नगर निगम के सेक्टर 2 और 10 में कौन पार्षद हैं?

("भिलाई पार्षद नाम 2021") साधना सिंह सेक्टर-2 और अभय सोनी सेक्टर-10 से पार्षद बने रहेंगे।

क्या भाजपा हाईकोर्ट में अपील करेगी?

("भिलाई चुनाव याचिका हाईकोर्ट") हाँ, भाजपा नेताओं ने कहा है कि वे हाईकोर्ट में इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगे।