Bhilai Robbery Latest Case || भिलाई में चाकू की नोक पर लूटपाट

Bhilai Robbery Case: भिलाई पॉश इलाके में चाकू के नोक पर लूटपाट.. गला काटने की धमकी देकर ले गये अंगूठी, चेन और टॉप्स

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और चश्मदीदों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

Edited By :  
Modified Date: March 20, 2025 / 12:02 AM IST
,
Published Date: March 20, 2025 12:02 am IST
HIGHLIGHTS
  • इंजीनियर सुमन साहू के परिवार से लूट – स्कूटी सवार आरोपी ने बेटी के गले पर चाकू रखकर ज्वेलरी छीनी।
  • पुलिस जांच जारी – सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू।
  • इलाके में दहशत का माहौल – वारदात के बाद स्थानीय लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित, पुलिस ने आश्वासन दिया।

Bhilai Robbery Latest Case: दुर्ग: जिले के मरोदा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पीएचई विभाग की इंजीनियर सुमन साहू के साथ चाकू की नोक पर लूट की वारदात हुई। स्कूटी सवार एक युवक ने उनकी छोटी बेटी मृणाल के गले पर चाकू रखकर धमकाया और सोने की अंगूठी, चेन व टॉप्स लूटकर फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

Read More: IBC24 Shakti Samman 2025: हमेशा महिलाओं के ​अधिकारों के लिए उठाई आवाज, राजनीति में भी सक्रिय है शारदा सोना, अब ‘शक्ति सम्मान’ से हुई सम्मानित 

भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि सुमन साहू अपने पति मुकेश साहू, जो भिलाई स्टील प्लांट में जूनियर इंजीनियर हैं, और दो बेटियों, श्रीजल और मृणाल के साथ मरोदा सेक्टर के ए पॉकेट 11 बी में रहती हैं। बीती रात करीब 8:20 बजे वे अपनी दोनों बेटियों के साथ पार्क में टहलने गई थीं। रात 9:30 बजे जब वे इलेक्ट्रिकल शॉप से कुछ सामान लेकर घर लौट रही थीं, तभी अचानक एक स्कूटी सवार युवक ने उनकी छोटी बेटी मृणाल को पकड़ लिया और उसके गले पर चाकू रख दिया।

Bhilai Robbery Latest Case: आरोपी ने अपना चेहरा लाल रंग की स्कार्फ से ढका हुआ था। उसने धमकी दी कि यदि जल्दी से अंगूठी, चेन और टॉप्स नहीं दिए गए, तो वह मृणाल का गला काट देगा। इस डरावनी परिस्थिति में सुमन साहू ने घबराकर अपनी ज्वेलरी लुटेरे को सौंप दी। लूटपाट के बाद आरोपी स्कूटी से उतई रोड की ओर भाग निकला।

Read Also: IBC24 Shakti Samman 2025: शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए सराही गई प्रिंसिपल डॉ अर्चना.. नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और चश्मदीदों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है और लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

दुर्ग जिले के मरोदा में लूट की यह घटना कब हुई?

यह घटना बीती रात करीब 9:30 बजे हुई, जब इंजीनियर सुमन साहू अपनी बेटियों के साथ घर लौट रही थीं।

आरोपी ने लूट के दौरान किस तरह की धमकी दी?

आरोपी ने सुमन साहू की छोटी बेटी मृणाल के गले पर चाकू रखकर धमकी दी कि अगर ज्वेलरी नहीं दी गई तो वह उसका गला काट देगा।

क्या पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है?

अभी तक आरोपी फरार है, लेकिन पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।