Bhilai Strong Room
दुर्ग: भिलाई में स्ट्रांग रूम के बाहर मच्छरों का काफी आतंक है। कांग्रेसियों ने जहां मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी लाई। वही भाजपाई कैमरे वाली स्पेशल हाईटेक एसी वैन लेकर आए ताकि कार्यकर्ता मच्छर से बचे रहे और वे ड़ेंगू और मलेरिया से बचे रहे। इस हाईटेक वैन को लेकर पहुंचे सांसद विजय बघेल के प्रतिनिधि प्रमोद सिंह ने कहा क़ि वैन की सुविधा सभी राजनैतिक दल के लिए है, उन्हें सबकी सेहत की चिंता है।
इधर ड्यूटी में लगे बीएसएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान भी मच्छरों से काफी परेशान है। भिलाई में वैसे भी कई महीनो से डेंगू के मरीज लगातार मिल रहे हैं ऐसे में यहां ड्यूटी करने वाले लोगों में भी डेंगू को लेकर काफी डर भी बना हुआ है। कार्यकर्ताओं की माने तो नगर निगम को यहां दवा का छिड़काव और फागिंग मशीन जैसी सुविधा यहां देनी चाहिए थी लेकिन निगम ने इस ओर ध्यान ही नही दिया।
Komal Dhanesar bhilai IBC24