Bhilai Strong Room: कांग्रेस मच्छरदानी तानकर तो BJP हाईटेक व्हीकल से दे रहे मतगणना स्थल पर पहरा, देखें Video

ड्यूटी में लगे बीएसएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान भी मच्छरों से काफी परेशान है। भिलाई में वैसे भी कई महीनो से डेंगू के मरीज लगातार मिल रहे हैं ऐसे में यहां ड्यूटी करने वाले लोगों में भी डेंगू को लेकर काफी डर भी बना हुआ है।

  •  
  • Publish Date - November 23, 2023 / 10:01 PM IST,
    Updated On - November 23, 2023 / 10:04 PM IST

Bhilai Strong Room

दुर्ग: भिलाई में स्ट्रांग रूम के बाहर मच्छरों का काफी आतंक है। कांग्रेसियों ने जहां मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी लाई। वही भाजपाई कैमरे वाली स्पेशल हाईटेक एसी वैन लेकर आए ताकि कार्यकर्ता मच्छर से बचे रहे और वे ड़ेंगू और मलेरिया से बचे रहे। इस हाईटेक वैन को लेकर पहुंचे सांसद विजय बघेल के प्रतिनिधि प्रमोद सिंह ने कहा क़ि वैन की सुविधा सभी राजनैतिक दल के लिए है, उन्हें सबकी सेहत की चिंता है।

IBC24 In Ayodhya: किसने किया अयोध्या के ‘श्रीराम मंदिर’ का डिजाइन? कैसा है मंदिर का वास्तु?.. IBC24 में पढ़िए रामलला से जुड़े हर अद्भुत तथ्य

इधर ड्यूटी में लगे बीएसएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान भी मच्छरों से काफी परेशान है। भिलाई में वैसे भी कई महीनो से डेंगू के मरीज लगातार मिल रहे हैं ऐसे में यहां ड्यूटी करने वाले लोगों में भी डेंगू को लेकर काफी डर भी बना हुआ है। कार्यकर्ताओं की माने तो नगर निगम को यहां दवा का छिड़काव और फागिंग मशीन जैसी सुविधा यहां देनी चाहिए थी लेकिन निगम ने इस ओर ध्यान ही नही दिया।

Komal Dhanesar bhilai IBC24

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp