Durg child rape murder, image source: ibc24
दुर्ग: Durg child rape murder, दुर्ग पुलिस ने मोहन नगर थाना क्षेत्र में 6 साल की मासूम से रेप और हत्या के मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने बताया कि बच्ची कन्या भोजन के लिए घर से निकली थी, अंतिम समय में जहां पर वह बच्ची देखी गई थी, उसी घर के सामने एक कार में बच्ची का शव मिला था।
read more: Durg News: मासूम बच्ची की हत्या का खुलासा, सगा चाचा सोमेश यादव निकला हत्यारा
शव की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में बच्ची के साथ दरिंदगी की गई थी। पुलिस ने कहा है कि मुख्य आरोपी बच्ची का सगा चाचा है, उसे हिरासत में ले लिया गया है, इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। एएसपी सुखनंदन राठौर ने प्रेस कांफ्रेंस करके बताया कि आरोपी को सजा तक पहुंचाने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास करेगी। आरोपियों की जांच कराई जाएगी, मुख्य आरोपी बच्ची का सगा चाचा सोमेश यादव है, जिसने इस वारदात को अंजाम दिया है।
read more: Durg News: नाबालिग बच्ची की हत्या का खुलासा
Durg child rape murder, पुलिस के अनुसार आरोपी ने अपने ही घर में इस घटना को अंजाम दिया, क्योंकि उस समय उसकी बुआ दादी पूजा के लिए चली गई थी, तभी मौका पाकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने कहा कि ऐसा करने के पीछे आरोपी की मानसिकता क्या थी इसकी जांच और पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने कहा कि आरोपी का डीएनए टेस्ट कराया जायेगा, फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रायल का प्रयास होगा, 6 महीने में फैसला आए, इसकी कोशिश होगी। कल 5 संदिग्ध लोग को उठाया गया था, आज शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में सेक्सुअल एसाल्ट पाया गया।
पुलिस ने कहा कि परिवार के बीच किसी प्रकार का विवाद सामने नहीं था। मृतका की दादी बुआ पूजा के लिए बाहर गई थी, आरोपी अकेला पाकर घर की छत पर दुष्कर्म का प्रयास किया, 3 संदेही से अलग अलग पूछताछ आई गई थी, साक्ष्य के आधार पर एक ही आरोपी साबित हुआ है। आरोपी के नशे में होने की बात सामने आयी है।