CG Nikay Chunav 2025 Voting LIVE : कांग्रेस महापौर प्रत्याशी प्रेमलता साहू ने किया मतदान, कहा- मुझे जनता पर पूरा भरोसा है

कांग्रेस महापौर प्रत्याशी प्रेमलता साहू ने किया मतदान...CG Nikay Chunav 2025 Voting LIVE: Congress Mayor candidate Premlata Sahu voted

CG Nikay Chunav 2025 Voting LIVE : कांग्रेस महापौर प्रत्याशी प्रेमलता साहू ने किया मतदान, कहा- मुझे जनता पर पूरा भरोसा है

CG Nikay Chunav 2025 Voting LIVE: IBC24

Modified Date: February 11, 2025 / 09:33 am IST
Published Date: February 11, 2025 9:33 am IST
HIGHLIGHTS
  • कांग्रेस महापौर प्रत्याशी प्रेमलता साहू ने किया मतदान,
  • मुझे जनता पर पूरा भरोसा है - प्रेमलता साहू
  • हनुमान मंदिर में दर्शन करने के बाद अपने घर में पूजा-अर्चना की

भिलाई : CG Nikay Chunav 2025 Voting LIVE : कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी प्रेमलता साहू ने आज सेक्टर 9 हनुमान मंदिर में दर्शन करने के बाद अपने घर में पूजा-अर्चना की और फिर मतदान किया। घर में परिजनों का आशीर्वाद लेकर वे पैदल ही मतदान केंद्र पहुंचीं और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। प्रेमलता साहू ने मतदान के बाद कहा, “मुझे जनता पर पूरा भरोसा है। पिछले 10 वर्षों से मैं पार्षद के रूप में जनता की सेवा कर रही हूं और इस बार भी जनता का आशीर्वाद मुझे जरूर मिलेगा।”

Read More : Naxalite Encounter In Bijapur Update: जवानों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में मारा गया बस्तर डिवीजन सचिव हुंगा कर्मा, 8 लाख रुपए का था इनाम

CG Nikay Chunav 2025 Voting LIVE : गौरतलब है कि प्रेमलता साहू के पति पोषण साहू भी पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। इसे लेकर उन्होंने कहा कि हम दोनों जनता की सेवा के लिए समर्पित हैं और विकास की गति को बनाए रखने के लिए तत्पर रहेंगे। प्रेमलता साहू ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में कांग्रेस की शहर सरकार ने जो विकास कार्य कराए हैं, उसे देखते हुए जनता एक बार फिर कांग्रेस को मौका देगी। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस की नीतियां और विकास योजनाएं शहर को और आगे ले जाएंगी।

 ⁠

Read More : Bijapur Naxal Encounter Update : खात्मे की ओर ‘लाल आतंक’, मांद में घुसे जवान..31 नक्सली ढेर, घटनास्थल की एक्सक्लूसिव तस्वीरें आईं सामने

CG Nikay Chunav 2025 Voting LIVE : इस बार चुनाव में जनता में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। अब नजरें 15 फरवरी की मतगणना पर टिकी हैं, जहां यह तय होगा कि जनता ने किसे अपना जनप्रतिनिधि चुना है।

No products found.

Last update on 2025-12-08 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।