Durg District Panchayat By Election : ननि वार्ड 42 में कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति गीते जीती, बीजेपी के कान्ता साहू को इतने मतों से हराया
Congress candidate Preeti Geete won in Ward 42 of Nani in the by-election ननि वार्ड 42 में कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति गीते ने बीजेपी के कान्ता साहू को 547 मतों से हराया
Congress candidate Preeti Geete defeated BJP's Kanta Sahu by 547 votes in Nani Ward 42
दुर्ग। जिले में हुए उपचुनाव में से जिला पंचायत दुर्ग के ननि के वार्ड 42 के उपचुनाव का परिणाम घोषित हो चुका है। कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति गीते ने जीत हासिल कर ली है। प्रीति गीते ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के कान्ता साहू को 547 मतों से हराया है। बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति गीते वार्ड 42 में पहले भी कांग्रेस की पार्षद थी।
Read More: Kharora By-Election Result : कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अग्रवाल की जीत, इतने वोटों से वार्ड नम्बर 13 पर जमाया कब्जा
बता दें कि मंगलवार 27 जून को हुए नगरीय निकायों के उप निर्वाचन में सात जिलो के आठ नगरीय निकायों के आठ पार्षद के खाली पड़े पदों के लिए लगभग 80 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले थे। इसी क्रम में अब आज 30 जून को मतगणना एवं निर्वाचन परिणामों की घोषणा की जा रही है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



