Congress Leader Liquor Seized : चुनावी माहौल के बीच कांग्रेस नेता के फॉर्म-हाउस से शराब का जखीरा बरामद, 500 पेटी कीमत 31 लाख से ज्यादा
चुनावी माहौल के बीच कांग्रेस नेता के फॉर्म-हाउस से शराब का जखीरा बरामद...Congress Leader Liquor Seized: Amidst the election atmosphere
Congress Leader Liquor Seized: Image Source -IBC24
- कांग्रेस नेता के फॉर्म-हाउस से 31 लाख की शराब जब्त
- दुर्ग जिले में कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र वर्मा के यहां अवैध शराब पकड़ाई
- सांसद बघेल बोले-घोटाले की शराब पंचायत चुनाव में खपा रहे कांग्रेसी
दुर्ग : Congress Leader Liquor Seized : जिले के पाटन के फुंडा क्षेत्र में दुर्ग पुलिस और आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र वर्मा के बाड़ी में की गई, जहां से पुलिस ने लगभग 500 पेटी शराब बरामद की है। इस शराब को मध्य प्रदेश से लाकर चुनावों में इस्तेमाल करने के लिए रखा गया था।
कड़ी कार्रवाई और गिरफ्तारी
Congress Leader Liquor Seized : पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई में एडिशनल एसपी ग्रामीण अभिषेक झा, एसडीओपी पाटन अनूप लकरा और तीन थाना प्रभारियों की टीम शामिल थी। पुलिस का मानना है कि यह शराब चुनावी उद्देश्य से लायी गई थी और इसे छत्तीसगढ़ में बंटने के लिए रखा गया था।
राजनीतिक बयानबाजी
Congress Leader Liquor Seized : इस घटना के बाद सियासत भी गर्म हो गई है। दुर्ग सांसद विजय बघेल ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि पाटन के विधायक और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की शराब घोटाले की नीति का असर अब भी देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र वर्मा के घर से शराब पकड़ी गई है, जो साफ दर्शाता है कि कांग्रेस ने चुनावों के लिए शराब पहले से ही छुपा रखी थी। सांसद विजय बघेल ने इस मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका आरोप है कि यह शराब कांग्रेस पार्टी के ही एक नेता के घर से पकड़ी गई, जो एक बड़े घोटाले की ओर इशारा करता है।
पुलिस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया
Congress Leader Liquor Seized : फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की विवेचना कर रही है और आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में पूरी सच्चाई सामने लाने की कोशिश की जा रही है, ताकि इस बड़े शराब तस्करी के रैकेट को उजागर किया जा सके।
No products found.
Last update on 2025-12-06 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



