Durg District Panchayat By Election : सेमीफाइनल में कांग्रेस ने मारी बाजी,  क्षेत्र क्रमांक 6 में लक्ष्मी साहू ने हासिल की जीत

Congress's Laxmi Sahu won in the by-election in area number 6 of Durg सेमीफाइनल में कांग्रेस ने मारी बाजी, लक्ष्मी साहू ने हासिल की जीत

Durg District Panchayat By Election : सेमीफाइनल में कांग्रेस ने मारी बाजी,  क्षेत्र क्रमांक 6 में लक्ष्मी साहू ने हासिल की जीत

Congress's Laxmi Sahu won in the by-election in area number 6 of District Panchayat Durg

Modified Date: June 30, 2023 / 03:59 pm IST
Published Date: June 30, 2023 1:33 pm IST

दुर्ग। जिले में हुए उपचुनाव में से जिला पंचायत दुर्ग के क्षेत्र क्रमांक 6 में कांग्रेस की लक्ष्मी साहू ने जीत हासिल कर ली है। लक्ष्मी साहू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा की दिव्या साहू को 5 से अधिक मतों से मात दी है। 27 जून को हुए चुनाव में देर रात तक हुई प्रारंभिक गणना में लक्ष्मी की जीत पक्की हो गई थी, जिसकी विधिवत घोषणा आज की गई है। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने जिला पंचायत पहुंचकर विजयी हुई लक्ष्मी साहू को बधाई दी।

Read More: सावधान..! राजधानी में सक्रिय है बंधक बनाकर लूटने वाला गिरोह, ऐसे लोगों को बना रहे शिकार 

गृह मंत्री ने इस दौरान कहा कि कांग्रेस हर उपचुनाव को सेमीफाइनल मानते है और हर सेमीफाइनल को कांग्रेस ने जीता है। विधानसभा चुनाव को महज कुछ माह बाकी है। ऐसे में अभी होने वाले उपचुनाव को सेमीफाइनल ही माना जा रहा था। गृह मंत्री ने कहा कि सेमीफाइनल में कांग्रेस की जीत से भाजपा भी समझ चुकी है कि फाइनल में क्या होने वाला है। वही आज ही दुर्ग जिले के दो नगरीय निकायों में हुए पार्षद पद के उपचुनाव के रिजल्ट भी आने वाले है जिसमें दुर्ग नगर निगम के वार्ड 42 में कांग्रेस प्रत्याशी पहले राउंड में आगे चल रही है। जल्द ही उसके नतीजे भी सामने आ जाएंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 ⁠


लेखक के बारे में