Reported By: Komal Dhanesar
,Couple Private Video Scandal | Image Source | IBC24
भिलाई: Couple Private Video Scandal: भिलाई के वैशालीनगर में एक्सटॉर्शन का सामने आया है। इस मामले में आरोपी पति पत्नी ने प्रार्थी का अश्लील विडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करीब 2 करोड़ वसूल लिए। इधर लगातार पैसे की बढ़ती डिमांड को देख प्रार्थी ने वैशालीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
Couple Private Video Scandal: आरोपी पति-पत्नि ने प्रार्थी से वसूले करीब 2 करोड़ रूपये से मकान, गाड़ी और जेवरात खरीदा और एफडी भी कराई। इधर प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। यह पूरा मामला वैशालीनगर थाना क्षेत्र का है। गिरफ्तार आरोपी पति-पत्नि से पुलिस ने ब्लैकमेलिंग एवं एक्सटॉर्सन के जरिए प्राप्त नगदी रकम 16 लाख ,45, हजार रूपए , 80 लाख 50 हजार के सोने चांदी के जेवर, 25 लाख रूपए की एफ.डी, 35 लाख रूपए का बंगला, 2 दोपहिया वाहन एवं एक 8बलाख की कार सहित, 100 डॉलर विदेशी रकम एवं 3 नग मोबाईल को बरामद किया है।
Couple Private Video Scandal: एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि आरोपी निलिमा यादव उर्फ नीलम लहरे एंव उसके पति आनंद ने प्रार्थी का अश्लील विडियो बनाकर उसे प्रार्थी के परिजनों एवं अन्य लोगों को भेजकर बदनाम करने की धमकी देकर लगातार ,ब्लेकमेलिंग की और प्रार्थी से करोड़ो रूपये वसूल लिए। इससे भी उनका मन नही भरा तो प्रार्थी से आरोपी और बड़ी रकम की माँग कर रहे थे। जिसके बाद प्रार्थी ने एग्रीमेंट के साथ ही मोबाईल चैट और वाईस रिकाडिंग पेश कर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
Couple Private Video Scandal: मामले की गंभीरता को देखते हुये वैशाली नगर पुलिस टीम ने तत्काल आरोपियों की तलाश शुरु की और उन्हें हिरासत में लिया। पूछताछ पर आरोपी नीलिमा ने अपने पति के साथ मिलकर प्रार्थी का अश्लील वीडियो बनाकर प्लानिग के साथ ब्लैकमेलिंग कर प्रार्थी से करोड़ो रूप्ये वसुलना स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के निशान से ही पर नगदी रकम खरीदे गए मकान के कागजात जेवरात बैंक की एफ़डी और विदेशी करेंसी जप्त कर उन्हें न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है।