तांदुला नदी में डूबे दो बच्चों का शव बरामद, घंटो प्रयास के बाद SDRF की टीम ने गहराई से निकाला शव
Dead bodies of both children found drowned in Tandula river तांदुला नदी में डूबे दो बच्चों का शव बरामद, घंटो प्रयास के बाद SDRF की टीम ने गहराई से निकाला शव
Two children died in Dhar
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में तांदुला नदी में डुबे दोनों बच्चों के शव बरामद कर लिए गए हैं। SDRF के घंटो प्रयास के बाद गहराई से दोनों बच्चों का शव निकाला गया है। मृतक का नाम चुम्मन ठाकुर और मिथलेश सोनी बताया जा रहा है। यह पूरा मामला अंडा थाना क्षेत्र का है, जहां कल चार बच्चे विनायकपुर एनीकेट में नहाने गए हुए थे तभी अचानक दो बच्चे नदी में डुब गए, जिससके बाद से ही SDRF की टीम बच्चों की तलाश में लगी हुई थी। वहीं, दो बच्चों को पहले ही बचा लिया गया था।
READ MORE: मोहन मरकाम अब से कुछ ही देर में लेंगे मंत्री पद की शपथ, IBC24 पर देखिए लाइव शपथ ग्रहण समारोह
बता दे कि यह पूरी घटना विनायकपुर एनीकेट में घटी, जहां तांदुला नदी में नहाने गए चार बच्चों में दो बच्चों के नदी में डूब जाने की सूचना मिली थी। मिली जानकारी के अनुसार, बाकी दो सुरक्षित बताए जा रहे हैं। वहीं, डूबे 2 बच्चो की तलाश की जा रही थी, जिसके बाद आज सुबह दोनों बच्चों के शव बरामद कर लिए गए हैं।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



