Dongargarh Devotee's vehicle overturned while going to Bamleshwari Devi darshan, one dead
दुर्ग। देशभर में इन दिनों शारदीय नवरात्रि की धूम मची हुई है। इस दौरान लोग देवी मां के अलग-अलग स्वरूपों की उपासना करते है। तो कुछ लोग देवी के प्रसिद्ध मंदिरों में जाकर मनोकामना करते हैं। ठीक ऐसे ही कुछ डोंगरगढ़ की प्रसिद्ध देवी मां बम्लेश्वरी के दर्शन को निकले थे। लेकिन रास्ते में वे सड़क हादसे का शिकार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, ये हादसा दुर्ग-राजनांदगांव हाइवे पर हुआ। सभी श्रद्धालु एक ऑटो में सवार होकर डोंगरगढ़ जा रहे थे तभी ऑटो चालक को झपकी आई और अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गया। इस हादसे में एक युवक की मौत की खबर भी सामने आई है। वहीं, कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं।