Water Supply Interruption Notice Today || Image- Unicef file
भिलाई: Water Supply Interruption Notice Today: मानसून के छत्तीसगढ़ में एक्टिव होने से जहां एकतरफ आम लोगों की दिनचर्या पर बुरा असर पड़ा है तो वही इसका असर पेयजल जैसे अति जरूरी सेवाओं की आपूर्ति पर भी देखने को मिल रहा है।
जानकारी के मुताबिक आज भिलाई नगर निगम और रिसाली क्षेत्र में पेयजल की सप्लाई पूरी तरह बाधित रहेगी। बताया गया है कि, 66 एमएलडी फ़िल्टर प्लांट में आई खराबी और रखरखाव के चलते उपरोक्त क्षेत्रों में पानी की सप्लाई बंद रखी जाएगी।
Water Supply Interruption Notice Today: निगम की ओर से मिली जानकारी के अनुसार खमरिया टंकी और रिसाली निगम की पानी की टंकियों में पानी नहीं पहुंच सका है।