Durg Accident News: रायपुर रोड में तेज रफ्तार कार का कहर, बच्चों को टक्कर मारकर कई मीटर तक घसीटा, एक की मौत… देखें एक्सीडेंट का खौफनाक वीडियो

Durg Accident News: रायपुर रोड में तेज रफ्तार कार का कहर, बच्चों को टक्कर मारकर कई मीटर तक घसीटा, एक की मौत... देखें एक्सीडेंट का खौफनाक वीडियो

  • Reported By: Komal Dhanesar

    ,
  •  
  • Publish Date - December 1, 2025 / 11:09 PM IST,
    Updated On - December 1, 2025 / 11:09 PM IST

Durg Accident News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • सीसीटीवी में कैद दर्दनाक दृश्य
  • रायपुर में कार से टकराए बच्चे
  • एक की मौत, दूसरा वेंटिलेटर पर

दुर्ग: Durg Accident News:  अमरेश्वर थाना क्षेत्र के पाटन से रायपुर रोड पर एक फॉर्च्यूनर कार से दो साइकिल सवार बच्चों के टकराने का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। दो दिन पुरानी इस घटना में जब तेज़ रफ्तार कार से बच्चे टकराए, तब वे पहले हवा में उछल गए और करीब 30 मीटर तक कार में फँसकर घिसटते रहे। इस दौरान कार चालक ने तत्काल ब्रेक मारी जिसके बाद आसपास के लोगों ने बच्चों को उठाया और कार सवार उन्हें अस्पताल पहुँचाया।

सीसीटीवी में कैद हुआ बच्चों पर कार का कहर (Durg CCTV accident video)

Durg Accident News:  अस्पताल पहुँचने पर 12 साल के टिकेश्वर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 10 साल का प्रह्लाद गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। फिलहाल अमरेश्वर थाना पुलिस ने फॉर्च्यूनर कार को थाने में खड़ा कर दिया है। इस मामले में एफआईआर भी दर्ज की जा रही है, जिसके बाद कार चालक को गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

दुर्ग में कार से बच्चों के टकराने की घटना में कितने बच्चे घायल हुए या मरे?

इस दुर्घटना में 12 वर्षीय टिकेश्वर की मौत हो गई और 10 वर्षीय प्रह्लाद गंभीर रूप से घायल हैं।

दुर्ग घटना में पुलिस ने क्या कार्रवाई की?

पुलिस ने फॉर्च्यूनर कार को थाने में खड़ा किया है और एफआईआर दर्ज कर कार चालक को गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है।

दुर्ग घटना के वीडियो और साक्ष्य किस प्रकार सामने आए?

सीसीटीवी फुटेज में दिखाया गया कि तेज़ रफ्तार कार ने बच्चों को टक्कर मारी और वे कार में फँसकर करीब 30 मीटर तक घिसटे।