Durg Accident News: नगर निगम की कचरा गाड़ी ने स्कूटी सवार दोस्तों को कुचला, युवक-युवती की दर्दनाक मौत, एक घायल
Durg Accident News: नगर निगम की कचरा गाड़ी ने स्कूटी सवार दोस्तों को कुचला, युवक-युवती की दर्दनाक मौत, एक घायल
Durg Accident News/Image Source: IBC24
- दुर्ग: देर रात शहर के पटेल चौक पर बड़ा हादसा,
- नगर निगम की कचरा वाहन की चपेट में आए स्कूटी सवार,
- हादसे में आने से 2 की मौत, 1 घायल,
दुर्ग: Durg Accident News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग ज़िले में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। शहर के पटेल चौक कलेक्ट्रेट के सामने नगर निगम की कचरा गाड़ी ने लापरवाही से स्कूटी सवार तीन दोस्तों को कुचल दिया। इस भीषण हादसे में एक युवक और एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है।
मृतकों की पहचान खिलेश्वर साहू (25 वर्ष) और सलमा (25 वर्ष) के रूप में हुई है, जो अटल आवास कॉलोनी के निवासी थे। वहीं उनकी सहेली कुमोदनी गोड़ को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात उस समय हुआ, जब तीनों दोस्त स्कूटी से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान नगर निगम की तेज़ रफ्तार कचरा वाहन ने उन्हें कुचल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन की गति काफी तेज़ थी और चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था।
Durg Accident News: घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मौके से वाहन को जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है और उन्होंने नगर निगम पर लापरवाह संचालन का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें
- स्टेज परफॉर्म के लिए कपड़े बदल रहीं थी छात्राएं, ABVP के कार्यकर्ता छिपकर बना रहे थे वीडियो, CCTV में कैद हुई शर्मनाक करतूत
- कलेक्टर के सामने महिला को पुलिस कर्मियों ने घसीटा, जनसुनवाई में लगाया ये गंभीर आरोप, वीडियो वायरल
- छुट्टी पर घर लौट रहे BSF जवान की ट्रेन में मौत, घर लौटा पार्थिव शरीर तो रो पड़ा पूरा गांव, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

Facebook



