Umaria News: छुट्टी पर घर लौट रहे BSF जवान की ट्रेन में मौत, घर लौटा पार्थिव शरीर तो रो पड़ा पूरा गांव, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

Umaria News: छुट्टी पर घर लौट रहे BSF जवान की ट्रेन में मौत, घर लौटा पार्थिव शरीर तो रो पड़ा पूरा गांव, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

  • Reported By: Omprakash Gupta

    ,
  •  
  • Publish Date - October 15, 2025 / 06:06 PM IST,
    Updated On - October 15, 2025 / 06:06 PM IST

Umaria News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • BSF जवान की ट्रेन में मौत,
  • छुट्टी लेकर लौट रहे थे घर,
  • ट्रेन में बीएसएफ जवान का निधन,

उमरिया: Umaria News:  सीमा सुरक्षा बल के जवान की ट्रेन में ही मृत्यु हो गई। छुट्टी पर घर लौट रहे इस वीर जवान का अंतिम संस्कार आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। मालदा, पश्चिम बंगाल में पदस्थ बीएसएफ के हेड कांस्टेबल कुँवर सिंह, उमरिया ज़िले के अपने गृह ग्राम भलवार लौट रहे थे।

बताया गया कि उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्होंने छुट्टी ली और सारनाथ एक्सप्रेस से गाँव के लिए रवाना हुए। लेकिन सफर के दौरान ही ट्रेन में उनका निधन हो गया। गाँव पहुँचने पर उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। परिजनों की आँखों से आँसू थम नहीं रहे थे।

Umaria News:  बीएसएफ जवान कुँवर सिंह का अंतिम संस्कार राजकीय और सैन्य सम्मान के साथ किया गया। परिजनों की मौजूदगी में पारंपरिक विधि-विधान से उन्हें अंतिम विदाई दी गई। देश की सेवा में समर्पित रहे वीर जवान कुँवर सिंह को IBC24 की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि।

यह भी पढ़ें

"उमरिया BSF जवान की मृत्यु" का क्या कारण था?

बीएसएफ जवान कुँवर सिंह की मृत्यु ट्रेन यात्रा के दौरान हुई। बताया गया कि वे छुट्टी लेकर तबीयत बिगड़ने के कारण घर लौट रहे थे, लेकिन सफर में ही उनका निधन हो गया।

"उमरिया BSF जवान" का अंतिम संस्कार कैसे किया गया?

उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय और सैन्य सम्मान के साथ उनके गृह ग्राम भलवार (उमरिया) में किया गया, जिसमें परिजन, ग्रामीण और अधिकारी मौजूद रहे।

"BSF जवान उमरिया" किस स्थान पर पदस्थ थे?

वे मालदा, पश्चिम बंगाल में सीमा सुरक्षा बल (BSF) में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे।