Reported By: Shubham Malviya
,Mandsaur Viral Video/Image Source: IBC24
मंदसौर: Mandsaur Viral Video: मंदसौर के भानपुरा थाना क्षेत्र स्थित शासकीय महाविद्यालय में कॉलेज परिसर के भीतर युवा उत्सव चल रहा था। इसी दौरान कुछ छात्राएं कपड़े बदल रही थीं, तभी एबीवीपी के नगर मंत्री उमेश जोशी, सह-महाविद्यालय प्रमुख अजय गौड़ और कार्यकर्ता हिमांशु बैरागी पर मोबाइल कैमरे से वीडियो और फोटो बनाने के आरोप लगे।
बताया जा रहा है कि आरोपी उजालदानी के रास्ते से मोबाइल कैमरे के ज़रिए वीडियो बना रहे थे। जैसे ही छात्राओं को इस बात की भनक लगी उन्होंने तुरंत कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य डॉ. प्रीति पंचोली से शिकायत की। प्राचार्य ने तत्काल सीसीटीवी फुटेज की जाँच करवाई, जिसमें युवकों की संदिग्ध गतिविधियाँ रिकॉर्ड हो गईं। मामले की पुष्टि होते ही कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद भानपुरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक अन्य कार्यकर्ता फरार है।
Mandsaur Viral Video: पुलिस ने सभी आरोपियों पर शांति भंग करने की धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहाँ से उन्हें उपजेल गरोठ भेजा गया। शासकीय महाविद्यालय भानपुरा के प्रभारी प्राचार्य डॉ. प्रीति पंचोली ने बताया कि छात्राओं की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की गई। सीसीटीवी फुटेज देखने पर मामला सत्य पाया गया जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।