Mandsaur Viral Video: स्टेज परफॉर्म के लिए कपड़े बदल रहीं थी छात्राएं, ABVP के कार्यकर्ता छिपकर बना रहे थे वीडियो, CCTV में कैद हुई शर्मनाक करतूत

Mandsaur Viral Video: स्टेज परफॉर्म के लिए कपड़े बदल रहीं थी छात्राएं, ABVP के कार्यकर्ता छिपकर बना रहे थे वीडियो, CCTV में कैद हुई शर्मनाक करतूत

  • Reported By: Shubham Malviya

    ,
  •  
  • Publish Date - October 15, 2025 / 06:46 PM IST,
    Updated On - October 15, 2025 / 06:50 PM IST

Mandsaur Viral Video/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • कॉलेज में छात्राओं की गोपनीयता का उल्लंघन,
  • ABVP कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप,
  • ABVP कार्यकर्ताओं की शर्मनाक करतूत,

मंदसौर: Mandsaur Viral Video: मंदसौर के भानपुरा थाना क्षेत्र स्थित शासकीय महाविद्यालय में कॉलेज परिसर के भीतर युवा उत्सव चल रहा था। इसी दौरान कुछ छात्राएं कपड़े बदल रही थीं, तभी एबीवीपी के नगर मंत्री उमेश जोशी, सह-महाविद्यालय प्रमुख अजय गौड़ और कार्यकर्ता हिमांशु बैरागी पर मोबाइल कैमरे से वीडियो और फोटो बनाने के आरोप लगे।

बताया जा रहा है कि आरोपी उजालदानी के रास्ते से मोबाइल कैमरे के ज़रिए वीडियो बना रहे थे। जैसे ही छात्राओं को इस बात की भनक लगी उन्होंने तुरंत कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य डॉ. प्रीति पंचोली से शिकायत की। प्राचार्य ने तत्काल सीसीटीवी फुटेज की जाँच करवाई, जिसमें युवकों की संदिग्ध गतिविधियाँ रिकॉर्ड हो गईं। मामले की पुष्टि होते ही कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद भानपुरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक अन्य कार्यकर्ता फरार है।

Mandsaur Viral Video: पुलिस ने सभी आरोपियों पर शांति भंग करने की धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहाँ से उन्हें उपजेल गरोठ भेजा गया। शासकीय महाविद्यालय भानपुरा के प्रभारी प्राचार्य डॉ. प्रीति पंचोली ने बताया कि छात्राओं की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की गई। सीसीटीवी फुटेज देखने पर मामला सत्य पाया गया जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

यह भी पढ़ें

"Mandsaur college video case" में आरोपियों पर किस प्रकार के आरोप लगे हैं?

भानपुरा के शासकीय महाविद्यालय में युवा उत्सव के दौरान एबीवीपी से जुड़े तीन युवकों पर छात्राओं के कपड़े बदलते समय फोटो और वीडियो बनाने का आरोप लगा है।

"Mandsaur youth festival incident" में कॉलेज प्रशासन ने क्या कदम उठाए?

छात्राओं की शिकायत के बाद प्राचार्य डॉ. प्रीति पंचोली ने सीसीटीवी फुटेज चेक कराया, जिसमें युवकों की गतिविधियाँ साफ दिखाई दीं। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया।

"Bhanupara college incident" के आरोपियों के नाम क्या हैं और उनके खिलाफ क्या कार्रवाई हुई?

आरोपी उमेश जोशी, अजय गौड़, और हिमांशु बैरागी को गिरफ्तार किया गया है। एक आरोपी फरार है। इन्हें शांति भंग की धाराओं में कोर्ट में पेश कर उपजेल गरोठ भेजा गया है।