Datia News/Image Source: IBC24
दतिया: Datia News: दतिया जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया हैं जहाँ कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंची एक महिला को महिला पुलिसकर्मियों द्वारा घसीटे जाने का आरोप लगा है। महिला का कहना है कि उसका एक प्लॉट बड़ौनी कस्बे में है जिस पर उसके ही परिवार के कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है।
Datia News: कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई इसलिए वह कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाने जनसुनवाई में पहुंची थी। महिला का आरोप है कि शिकायत के दौरान वहाँ मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने उसे जबरन घसीटा जिससे उसका अपमान हुआ।
Datia News: वहीं इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है जिसमें कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े महिला पुलिसकर्मियों को रोकते हुए दिखाई दे रहे हैं।