Durg Child Death News latest update: मासूम बच्ची का पोस्टमार्टम जारी, शरीर पर मिले हैवानियत के निशान, परिजन पर भी शक

मासूम बच्ची की पोस्टमार्टम जारी...Durg Child Death News latest update: Postmortem of innocent girl continues, marks of brutality found

  • Reported By: Akash Rao

    ,
  •  
  • Publish Date - April 7, 2025 / 01:03 PM IST,
    Updated On - April 7, 2025 / 01:08 PM IST

Durg Child Death News latest update | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • बच्ची का पोस्टमार्टम मर्चुरी में जारी,
  • बॉडी में कई स्थानों पर चोट के निशान,
  • बच्ची के एक परिजन भी घटना में शामिल: सूत्र

दुर्ग:  Durg Child Death News latest update: जिले से एक बेहद दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां 7 साल की एक मासूम बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। यह घटना न सिर्फ मानवता को शर्मसार करने वाली है बल्कि समाज और कानून व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है। बच्ची का शव जिला अस्पताल की मर्चुरी में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जहां डॉक्टर्स की टीम द्वारा विस्तृत जांच की जा रही है।

Read More :  Minor Girl Kidnapped in Morena: बंदूक के साये में इश्क! एकतरफा प्यार में युवक ने नाबालिग का अपहरण कर बीहड़ में छिपाया, शादी के लिए बना रहा था दबाव

Durg Child Death News latest update: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बच्ची के शरीर पर कई स्थानों पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं। इससे जाहिर होता है कि बच्ची के साथ क्रूरता की सारी हदें पार की गई हैं। पोस्टमार्टम के दौरान बच्ची के शरीर के अंदरूनी हिस्सों में सिगरेट से जलाने के निशान भी मिले हैं। इतना ही नहीं बच्ची के प्राइवेट पार्ट में भी गंभीर चोट के चिन्ह हैं जिससे यह मामला यौन उत्पीड़न से भी जुड़ा हो सकता है। पहले यह कहा जा रहा था कि बच्ची की मौत करंट लगने से हुई है लेकिन सूत्रों के अनुसार मेडिकल रिपोर्ट में इस आशंका को खारिज कर दिया गया है।

Read More :  Girl Body Found In Car: कन्या भोज के लिए निकली बच्ची का कार में मिला शव, दुष्कर्म के बाद दर्दनाक मौते देने की आशंका, आक्रोशित लोगो ने की तोड़फोड़

Durg Child Death News latest update: सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस भयावह वारदात में बच्ची का एक नजदीकी परिजन भी शामिल हो सकता है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस को बच्ची के चाचा पर विशेष रूप से शक है और मामले की जांच उसी दिशा में आगे बढ़ रही है। फिलहाल पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है और परिवार के अन्य सदस्यों को भी निगरानी में रखा गया है। बच्ची को न्याय दिलाने के लिए प्रशासन पर भारी दबाव है और आम जनता आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिए जाने की मांग कर रही है।

दुर्ग में बच्ची की मौत कैसे हुई?

"दुर्ग में बच्ची की मौत" संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। पहले करंट लगने की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर चोटों और जलाने के निशान पाए गए हैं, जिससे यह क्रूरता और यौन उत्पीड़न का मामला लग रहा है।

क्या "दुर्ग में बच्ची की मौत" मामले में किसी को गिरफ्तार किया गया है?

फिलहाल पुलिस बच्ची के चाचा पर शक कर रही है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। जांच जारी है।

"दुर्ग में बच्ची की मौत" की मेडिकल रिपोर्ट में क्या सामने आया है?

मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार बच्ची के शरीर पर कई गंभीर चोटें, जलने के निशान और यौन उत्पीड़न के संकेत पाए गए हैं। करंट लगने की थ्योरी को नकार दिया गया है।

क्या "दुर्ग में बच्ची की मौत" एक प्लानिंग के तहत हुआ अपराध है?

अब तक की जानकारी के अनुसार, यह एक योजनाबद्ध और बेहद अमानवीय अपराध हो सकता है, जिसमें करीबी रिश्तेदार की संलिप्तता की आशंका है।

"दुर्ग में बच्ची की मौत" पर प्रशासन और पुलिस की क्या कार्रवाई है?

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच तेजी से चल रही है। परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट को आधार बनाकर अपराध की दिशा तय की जा रही है।