Durg News: हत्या का आरोपी एम्स से भागा, ट्रेन में छिपा बैठा था… फिर दुर्ग स्टेशन से ऐसे दबोचा गया करण पोर्ते
Durg News: हत्या का आरोपी एम्स से भागा, ट्रेन में छिपा बैठा था… फिर दुर्ग स्टेशन से ऐसे दबोचा गया करण पोर्ते
Durg News/Image Source: IBC24
- एम्स से भागा आरोपी चढ़ा ट्रेन में,
- फरार आरोपी करण पोर्ते RPF ने दबोचा,
- दुर्ग रेलवे स्टेशन पर RPF ने किया गिरफ्तारी,
दुर्ग: Durg News: मंदिर हसौद में हुए एक हत्या के मामले में विचाराधीन आरोपी करण पोर्ते, जो एम्स रायपुर से फरार हो गया था उसे दुर्ग रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को रायपुर जेल से इलाज के लिए एम्स रायपुर लाया गया था जहां से वह पुलिस सुरक्षा को चकमा देकर फरार हो गया था।
Read More : पूर्ण चंद्र ग्रहण काल में ये गलतियां पड़ सकती हैं भारी, क्या करें, क्या न करें, जानें शास्त्रों की सलाह
Durg News: जानकारी के अनुसार फरार होने के बाद करण रायपुर से गोंदिया पहुंचा और वहीं से अपने परिवार को एक कॉल किया। इस कॉल को ट्रेस कर पुलिस को उसके गोंदिया में होने की जानकारी मिली। तत्पश्चात गोंदिया RPF को अलर्ट किया गया लेकिन तब तक आरोपी गोंदिया से चेरलापल्ली एक्सप्रेस में सवार होकर दुर्ग की ओर रवाना हो चुका था।
Read More : भतीजे ने अपनी चाची के साथ किया दुष्कर्म, बगल में सो रहा था पति, छत्तीसगढ़ के इस जिले का है मामला
Durg News: इस सूचना के आधार पर दुर्ग RPF को अलर्ट किया गया। टीम ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन की जनरल बोगियों में सघन जांच शुरू की। जांच के दौरान एक संदिग्ध युवक चेहरा ढंके हुए सामने की जनरल बोगी में बैठा मिला। फोटो और पूछताछ के आधार पर उसकी पहचान करण पोर्ते के रूप में की गई। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को विधिवत रायपुर पुलिस के हवाले किया जाएगा।

Facebook



