ED Raid Durg: दुर्ग में ईडी को छापे में किसके घर से क्या मिला? कांग्रेस नेताओं और व्यापारियों के इन ठिकानों पर कार्रवाई खत्म

दुर्ग में ईडी को छापे में किसके घर से क्या मिला...ED Raid Durg: What did ED find from whose house during the raid in Durg? Action on

  • Reported By: Akash Rao

    ,
  •  
  • Publish Date - March 11, 2025 / 07:22 AM IST,
    Updated On - March 11, 2025 / 08:41 AM IST
ED Raid Durg | Image Source | IBC24

ED Raid Durg | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • दुर्ग में ED की कार्रवाई,
  • कांग्रेस नेताओं और व्यापारियों के ठिकानों पर छापेमारी,
  • सबसे अधिक समय तक जांच राजेंद्र साहू के निवास पर चली,

This browser does not support the video element.

दुर्ग: EED Raid Durg: दुर्ग में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने हाल ही में कई प्रमुख स्थानों पर दबिश दी। इस कार्रवाई के तहत कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री एवं लोकसभा सांसद कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू, होटल कैम्बियन के मालिक एवं राइस मिलर कमल अग्रवाल, बिल्डर मनोज राजपूत, राइस मिलर विनोद अग्रवाल, भिलाई जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं वैशाली नगर विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर, सहेली ज्वेलर्स के मालिक सुनील जैन और स्टाम्प वेंडर संतोष स्वर्णकार के घर और कार्यालयों में छापेमारी की गई।

Read More : CG Ki Baat: छापे पर सियासी भूचाल.. क्या हंगामे से गलेगी दाल? ईडी के छापों पर क्यों बरपा है सियासी हंगामा, देखें रिपोर्ट

ED Raid Durg: सबसे अधिक समय तक जांच राजेंद्र साहू और मनोज राजपूत के निवास पर चली। मनोज राजपूत के नेहरू नगर स्थित मकान में सुबह से शाम तक कार्रवाई जारी रही। इसके बाद उनकी लेआउट साइट ऑफिस पर भी रात 10:30 बजे तक जांच चलती रही। जांच के दौरान ED की टीम ने मनोज राजपूत के घर से कंप्यूटर हार्ड डिस्क, मोबाइल और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए। ED ने मनोज राजपूत से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल के साथ संबंधों की जानकारी मांगी। इसके अलावा उनके करोड़ों के घर और बड़े प्रोजेक्ट में लगाई गई राशि का भी विवरण पूछा गया।

Read More : Vishnu ka Sushasan: महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बना रही साय सरकार, ड्रोन दीदियां भर रही सफलता की उड़ान, किसानों को भी हो रहा फायदा

ED Raid Durg: कांग्रेस नेता राजेंद्र साहू के निवास पर देर शाम तक जांच जारी रही। जैसे-जैसे शाम ढलती गई, उनके समर्थक और कांग्रेस के अन्य नेता उनके घर के बाहर एकत्रित हो गए। नाराज समर्थकों ने कार्यवाही के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की। आखिरकार देर रात ED की टीम ने अपने साथ कई महत्वपूर्ण दस्तावेज लेकर अपनी जांच समाप्त की।

"ED की टीम" दुर्ग में किन स्थानों पर गई थी?

ED ने दुर्ग में कांग्रेस नेता राजेंद्र साहू, बिल्डर मनोज राजपूत, राइस मिलर कमल अग्रवाल, मुकेश चंद्राकर, सुनील जैन और संतोष स्वर्णकार के ठिकानों पर दबिश दी थी।

"ED की जांच" के दौरान क्या-क्या जब्त किया गया?

ED की टीम ने जांच के दौरान मनोज राजपूत के घर से कंप्यूटर हार्ड डिस्क, मोबाइल फोन और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए।

"राजेंद्र साहू" के घर पर ED की टीम क्यों गई थी?

ED ने कांग्रेस नेता राजेंद्र साहू के निवास पर दस्तावेजों की जांच और वित्तीय लेनदेन की जानकारी के लिए दबिश दी थी।

"ED की कार्रवाई" के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की क्या प्रतिक्रिया थी?

कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस समर्थकों ने राजेंद्र साहू के घर के बाहर नारेबाजी की और अपना विरोध दर्ज कराया।

"ED ने" किन मुद्दों पर पूछताछ की?

ED ने मुख्य रूप से करोड़ों की संपत्ति, बड़े प्रोजेक्ट्स में निवेश और भूपेश बघेल एवं उनके बेटे से संबंधों के बारे में पूछताछ की।