Missing Tribal Minor: 13 दिन से लापता नाबालिग, हिन्दू जागरण मंच के साथ परिजन पहुंचे थाना, पुलिस को दी ये चेतावनी…
Missing Tribal Minor : 13 दिन से लापता नाबालिग, हिन्दू जागरण मंच के साथ परिजन पहुंचे थाना, पुलिस को दी ये चेतावनी...
Missing Tribal Minor
Missing Tribal Minor : कोमल धनेसर/दुर्ग। भिलाई शहर में एक बार फिर लव जिहाद का मामला सामने आया है। जहां 15 साल की नाबालिग लड़की 8 मई से लापता बताई जा रही है। वहीं घर वालों का आरोप है कि विशेष समुदाय का लड़का बहला फुसलाकर साथ ले गया है। नाबालिग का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। इस मामले में 9 मई को FIR हुई थी। वहीं अब हिन्दू जागरण मंच के साथ परिजन पुलिस थाना पहुंचे और पुलिस को चेतावनी दी कि 25 मई तक बेटी घर वापस नहीं आई तो 26 मई को थाना का घेराव करेंगे।
यहां जानें पूरा मामला
दरअसल, यह मामला भिलाई 3 थाना क्षेत्र का है। 13 दिन से लापता नाबालिग लड़की की अब तक कोई खोज खबर नहीं होने से गुस्साये आदिवासी समाज और हिंदू धर्म जागरण के पदाधिकारी भिलाई 3 थाना पहुंचे। यहां उन्होंने थाना प्रभारी पीडी चंद्र से मुलाकात कर तीन दिन के भीतर अपनी लापता बेटी को खोज निकालने को कहा। हिंदू जागरण मंच के लोगों ने कहा कि यह मामला लव जेहाद का है। हिन्दू बेटियों को जानबूझकर टारगेट बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 25 मई तक बेटी वापस नहीं आई तो 26 मई को वे सब थाने का घेराव करेंगे।
Missing Tribal Minor : वहीं परिजनों ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को एक विशेष समुदाय का लड़का बहला कर अपने साथ ले गया है। क्योंकि वह भी उस दिन से गायब है। इधर थाना प्रभारी पीडी चन्द्रा ने बताया कि पुलिस लापता नाबालिक की जांच में जुटी हुई है। उसकी सहेलियों और दोस्तों के फोन खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही उसका सुराग मिल जाएगा। पुलिस टीम की आगे की कार्रवाई जारी है।

Facebook



