Bhilai News: घटिया निर्माण की वजह से पहली बारिश भी नही झेल पाई फ्लाईओवर की सड़क, पीएम मोदी के हाथों होना था उद्घाटन

Bhilai News: घटिया निर्माण की वजह से पहली बारिश भी नही झेल पाई फ्लाईओवर की सड़क, पीएम मोदी के हाथों होना था उद्घाटन Flyover road bad in Bhilai

  •  
  • Publish Date - July 15, 2023 / 11:29 AM IST,
    Updated On - July 15, 2023 / 11:31 AM IST

भिलाई: Flyover road bad in Bhilai नेशनल हाइवे पर बने जिस फ्लाई ओवर का उद्घाटन पीएम नरेन्द्र मोदी के हाथों होना है, उस फ़्लाईओवर में घटिया निर्माण की पोल तीन महीने में ही खुलने लगी है। 90 करोड़ 89 लाख से ज्यादा की लागत से तैयार इस ब्रिज की सड़क पहली बारिश भी नहीं झेल पाई और ब्रिज के ऊपर सड़क में कई जगह गड्ढे हो गए हैं। अब यहां लीपापोती कर इन गड्ढों को भरने की तैयारी की जा रही है।

Read More: Sehor News: एक बार फिर दिखा लंपी वायरस का प्रकोप, कलेक्टर ने जारी किया आदेश पशुओं की खरीदी- बिक्री पर लगाए रोक

निर्धारित समय से 2 साल देरी से बने इस फ्लाई ओवर को तैयार करने में पीडब्ल्यूडी, नेशनल हाइवे, कंसल्टेंट समेत तमाम अधिकारी औपचारिकता निभाते रहे। इस पूरे प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग के लिए कई स्तर पर अधिकारी नियुक्त किए गए थे। इसके बावजूद गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। इधर नेशनल हाईवे के अधिकारी खुलकर कुछ भी कहने को तैयार नहीं, लेकिन जब सड़क के धसने की खबर ट्रैफिक डीएसपी को लगी तो उन्होंने तत्काल ठेका कंपनी और अधिकारियों को इसे ठीक करने को कहा।

Datia News: बच्ची को जन्म देने के बाद लापरवाही की वजह से गई विवाहिता की जान, परिवारजनों ने चिकित्सकों पर लगाए गंभीर आरोप

Flyover road bad in Bhilai इस फ्लाई ओवर में 15 अप्रैल से आवाजाही शुरू कर दी गई थी, लेकिन एक महीने के भीतर ही यहां सड़क धसने लगी थी,लेकिन उस वक्त भी रातोंं रात इसमें डामरीकरण करके इसे ठीक किया गया था, अब एक बार फिर ब्रिज के ऊपर की सड़क धसने लगी है। नेशनल हाईवे होने की वजह से यहां रोजाना 40 हजार से ज्यादा गाड़ियां गुजरती है, ऐसे में पुल पर हुए स्तरहीन काम को लेकर सवाल उठना तय है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक