Lumpy virus outbreak again in Sehore

Sehor News: एक बार फिर दिखा लंपी वायरस का प्रकोप, कलेक्टर ने जारी किया आदेश पशुओं की खरीदी- बिक्री पर लगाए रोक

Sehor News: एक बार फिर दिखा लंपी वायरस का प्रकोप, कलेक्टर ने जारी किया आदेश पशुओं की खरीदी- बिक्री पर लगाए रोक Lumpy virus outbreak again in Sehore

Edited By :   Modified Date:  July 15, 2023 / 11:15 AM IST, Published Date : July 15, 2023/11:11 am IST

सीहोर: Lumpy virus outbreak again in Sehore जिले में एक बार फिर लंपी वायरस का प्रकोप देखने को मिल रहा है। अभी तक जिले में 29 पशु पाजेटिव मिल चुके हैं। लंपी वायरस अपने पैर पैसारे इससे पहले ही जिला प्रसाशन की ओर से पशु चिकित्सालय सक्रिय हो गया है। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने धारा 144 के तहत आदेश जारी कर पशुओं की खरीदी बिक्री व पशु मेले के आयोजन पर रोक लगा दी है।

Kondagaon News: बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़, भेड़ बकरियों की तरह ठूस-ठूस कर हो रहा स्कूल लाने ले जाने का कार्य

Lumpy virus outbreak again in Sehore वहीं पशु चिकित्सा विभाग द्वारा पशुओं को वैक्सीन लगाने का काम जारी कर दिया गया है। पशु चिकित्सा विभाग के पास 50 हजार वैक्सीन के डोज उपलब्ध है और सीहोर शहर में ही तकरीबन 1800 मवेशी की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए वैक्सिनेशन का कार्य वार्ड स्तर के साथ साथ ग्राम पंचायत स्तर पर शरू कर दिया है इस कार्य के लिए शहर और गांव को अलग अलग जोन में बांटकर पशु चिकित्सा विभाग की टीमों को वेक्सिनेशन के कार्य पर लगाया गया है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक