​बिना तोड़े बिना खोले तिजोरी से कैसे निकले 10 लाख रुपए? दुर्ग में शराब दुकान से चोरी के मामले में सभी हैरान

theft from a liquor shop in Durg: करीब 2 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद जब तिजोरी टूटा तो पुलिस भी हैरान रह गई। तिजोरी पूरी तरह से खाली थी। अब सवाल यह उठता है कि आखिर पुलिस ने जब इतनी मशक्कत के बाद तिजोरी को तोड़ा, तो चोरों ने बिना तोड़े पैसे कैसे निकाल लिए?

​बिना तोड़े बिना खोले तिजोरी से कैसे निकले 10 लाख रुपए? दुर्ग में शराब दुकान से चोरी के मामले में सभी हैरान
Modified Date: August 3, 2024 / 08:59 pm IST
Published Date: August 3, 2024 8:57 pm IST

दुर्ग: theft from a liquor shop in Durg दुर्ग के नयापारा सरकारी शराब दुकान से चोरी में नया मोड़ा आ गया है। शराब दुकान से कुछ दूर खेत में यह तिजोरी पड़ा मिला। जिसे पुलिस ने बड़ी मशक्कत से जेसीबी के माध्यम से थाने तक पहुंचाया और बड़े जद्दोजहद से इस तिजोरी को गैस कटर से काटा गया। तिजोरी के साबुत होने से ऐसा लग रहा था की उसके अंदर पूरा पैसा सुरक्षित है। लेकिन जब तिजोरी काटी गई तो सब खाली था।

दरअसल, 25 जुलाई की दरमियानी रात चोरी हुए लाखों रुपए का कोई सुराग नहीं मिल पाया। ना ही अब तक की जांच में पुलिस को किसी आरोपी के संलिप्त होने की सूचना मिली। लेकिन आज पुलिस के लिए एक अहम सुराग मिला है। वो है शराब दुकान की भारी भरकम तिजोरी। जिसे चोर अपने साथ ले गए थे।

read more: Cloud Burst In Himachal Pradesh : बादल फटने के बाद हिमाचल में अब तक 50 लोगों की मौत, कई लोग अब भी लापता, मंत्री ने कही ये बात

 ⁠

theft from a liquor shop in Durg चोरों ने तिजोरी तोड़ने का प्रयास जरूर किया, लेकिन मजबूत तिजोरी नहीं टूटी सिर्फ एक तरफ से थोड़ा बैंड हो गई। लेकिन उस स्थान से भी पैसा निकलना मुमकिन नहीं। तिजोरी को गैस कटर से काटते वक्त पुलिस के आला अधिकारी सहित आबकारी विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। करीब 2 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद जब तिजोरी टूटा तो पुलिस भी हैरान रह गई। तिजोरी पूरी तरह से खाली थी। अब सवाल यह उठता है कि आखिर पुलिस ने जब इतनी मशक्कत के बाद तिजोरी को तोड़ा, तो चोरों ने बिना तोड़े पैसे कैसे निकाल लिए?

वहीं जब चोरों के पास चाबी थी तो इतनी भारी तिजोरी जिसे पुलिस ने जेसीबी के सहारे उठाया, उसे चोर क्यों उठाकर ले जाते। बरामद हुई भारी भरकम तिजोरी देशी शराब दुकान में रखी हुई थी। तो वहीं अंग्रेजी दुकान जो बाजू में ही स्थित है वहा की रकम एक स्टील के डिब्बे से लाकर इसी तिजोरी में रखा जाता था। लेकिन इस दिन ऐसा नहीं हुआ आखिर स्टील का डिब्बा भी तिजोरी के पास खाली पड़ा मिला। दोनों ही शराब दुकान का करीब 10 लाख रुपए चोरी किए गए थे।

read more: उद्धव की टिप्पणी से पता चलता है, वह औरंगजेब फैन क्लब के सदस्य हैं: फडणवीस

अब देखना होगा कि अब पुलिस की जांच किस दिशा में होती है क्योंकि दुर्ग सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने इस मामले के हर एंगल से जांच की थी। अब देखना होगा आखिरकार पुलिस कब तक इस मामले को सुलझाने में सफल होती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com