Durg News: दुर्ग में पकड़ाया इंटरनेशनल ऑनलाइन ठग गिरोह, यूएस और कनाडा के लोगों को फंसाते थे जाल में, दो महिला समेत 9 गिरफ्तार

International online fraud gang caught in Durg: दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि दुर्ग के भिलाई के चौहान टाउन के फ्लैट नंबर B2 में एक अंतरराष्ट्रीय ठगों का गिरोह संचालित हो रहा था।

Durg News: दुर्ग में पकड़ाया इंटरनेशनल ऑनलाइन ठग गिरोह, यूएस और कनाडा के लोगों को फंसाते थे जाल में, दो महिला समेत 9 गिरफ्तार
Modified Date: July 6, 2025 / 09:18 pm IST
Published Date: July 6, 2025 9:18 pm IST
HIGHLIGHTS
  • चौहान टाउन के B2 फ्लैट में छापा मार कार्यवाही
  • फर्जी इंटरनेशनल मोबाइल नंबर का प्रयोग

दुर्ग: International online fraud gang caught in Durg, दुर्ग पुलिस ने इंटरनेशनल ऑनलाइन ठग गिरोह को गिरफ्तार किया है। जिसमें सात पुरुष सहित दो महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है । ये सभी यूएस और कनाडा के लोगों को जाल में फंसा कर उनसे हजारों डॉलर की ठगी किया करते थे।

दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि दुर्ग के भिलाई के चौहान टाउन के फ्लैट नंबर B2 में एक अंतरराष्ट्रीय ठगों का गिरोह संचालित हो रहा था। जिसकी सूचना पुलिस को मिली इसके बाद पुलिस ने फौरन एक टास्क टीम बनाकर चौहान टाउन के B2 फ्लैट में छापा मार कार्यवाही की। जिसमें 7 पुरुष और दो महिलाएं मौके से गिरफ्त में ली गई। सभी से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म कबूल करते हुए ठगी का तरीका भी बताया। वहीं आरोपियों का मुख्य सरगना अर्जुन शर्मा एक होटल में रुका हुआ था। जिसे आरोपियों की निशान देही पर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सभी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

read more: School Close: भारी बारिश की वजह से स्कूलों में लगे ताले, अगले दो दिनों तक रहेंगी छुट्टियां, आदेश जारी

 ⁠

फर्जी इंटरनेशनल मोबाइल नंबर का प्रयोग

International online fraud gang caught in Durg, बता दें कि दुर्ग पुलिस को इस छापेमारी के दौरान फर्जी इंटरनेशनल मोबाइल नंबर के माध्यम से यूएसए और कनाडा के नागरिकों के मोबाइल और कंप्यूटर में वायरस बग भेज कर वायरस को हटाने के लिए टेलीग्राम ग्रुप का उपयोग किया जाता था। जिसमें लोगों को वायरस हटाने के लिए उन्हें जाल में फंसाया जाता और 80 से लेकर 200 डॉलर तक ऐंठ लिए जाते थे।

ठगों द्वारा यह सभी डॉलर ई वॉलेट में लिए जाते थे। ई वॉलेट में डॉलर आने के बाद उसे क्रिप्टोकरंसी के माध्यम से अर्जुन शर्मा के अकाउंट मे भेजा जाता था। इसके एवज में अर्जुन शर्मा कस्टमर केयर में काम करने वाले सभी लोगों को 25 से 30 हजार रुपए सैलरी दिया करता था। तो वहीं आरोपियों ने अब तक यूएसए और कनाडा के सैकड़ो लोगों को इसी तरह अपने जाल में फंसा कर उनसे करोड़ों रुपए ऐंठ चुके हैं।

read more: हरविंदर के दोहरे स्वर्ण पदक से भारत एशियाई पैरा चैंपियनशिप में दूसरे स्थान पर रहा

सभी आरोपी मेघालय शिलांग बिहार के रहने वाले हैं। वहीं आरोपियों के पास से 12 कंपनियों के लैपटॉप 14 विभिन्न कंपनियों के मोबाइल इंटरनेट वाई-फाई राउटर दर्जनो बैंकों के अकाउंट डिटेल पासबुक और एटीएम, क्रेडिट कार्ड भी बरामद किए गए। फिलहाल इस पूरे मामले पर दुर्ग पुलिस को 3 लाख 38 हजार नगद सहित लाखों रुपए के सामान बरामद किए गए हैं। तो वहीं अब इस पूरे मामले पर दुर्ग पुलिस गिरोह के सरगना तक पहुंचने पतासाजी कर रही है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com