Illegal Liquor Seized: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो अलग-अलग स्थानों से अवैध शराब का जखीरा जब्त, लाखों में आंकी गई कीमत

Illegal Liquor Seized: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो अलग-अलग स्थानों से अवैध शराब का जखीरा जब्त, लाखों में आंकी गई कीमत

  • Reported By: Akash Rao

    ,
  •  
  • Publish Date - February 13, 2025 / 04:11 PM IST,
    Updated On - February 13, 2025 / 04:11 PM IST

Illegal Liquor Seized/ Image Credit: IBC24

दुर्ग। Illegal Liquor Seized: दुर्ग जिले में आज तड़के पुलिस ने दो स्थानों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 450 पेटी शराब का जखीरा पकड़ा है। दोनों ही जगह पर की गई कार्रवाई में अवैध शराब दूसरे राज्यों से लाई गई थी। ऐसा माना जा रहा है कि मंगवाई गई शराब चुनाव में खपाने के उद्देश्य से मंगाई गई थी। दुर्ग के जेवरा सिरसा चौकी अंतर्गत ग्राम डांडेसरा में 361 पेटी शराब जब्त की गई जिसमें दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।

Read More: MP Latest News : जीआईएस-2025 के कर्टेन रेजर कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम डॉ. मोहन यादव, GIS भोपाल के लिए उद्योगपतियों को दिया आमंत्रण

बताया गया कि, दोनों ही आरोपी नगपुरा निवासी विजय निषाद और डांडेसरा निवासी धनराज निषाद है। पुलिस शराब भेजने वालों का पता लगा रही है तो वहीं जिस स्थान पर शराब रखी हुई पाई गई वह खेत या उसके आसपास के खेत किसके हैं और किसने यह शराब महंगाई थी इसकी पताशाजी की जा रही है। डांडेसरा में पकड़ी हुई शराब गोवा राज्य की बनी हुई बताई जा रही है।

Read More: CG Cabinet in Mahakumbh: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पत्नी और पूरे मंत्रिमंडल के साथ लगाई महाकुंभ में डुबकी.. आप भी देखें तस्वीरें..

Illegal Liquor Seized: वहीं मोहन नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र पार्क चौक के पास भागते हुए माजदा वाहन में भरी हुई करीब 81 पेटी शराब को देर रात पकड़ा गया है। पुलिस ने वाहन चालक को आरोपी बनाया है तो वहीं शराब महाराष्ट्र के कोरची के आरोपी निर्मल धनगाय के द्वारा भेजा जाना बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने रात को ही सप्लायर के स्थान महाराष्ट्र पर पहुंच दबिश दी थी, लेकिन आरोपी फरार हो गया,दोनो ही मामले में पुलिस ने नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है।