Reported By: Komal Dhanesar
,Missing Miners Bhilai | Image Source | IBC24
भिलाई : Missing Miners Bhilai: स्कूल खुलने के बाद भी स्कूल नहीं जाने पर परिजनों की डांट बच्चों को इतनी बुरी लगी कि वे डांट और स्कूल जाने से बचने के लिए घर से बिना बताए चले गए। यह तीनों पहले स्टेशन पहुंचे और ट्रेन में बैठकर नागपुर पहुंच गए लेकिन दो दिन में ही अपने पास के पैसे खत्म होने के बाद वे सीधे घर को लौट आए।
Missing Miners Bhilai: दरअसल तीन दिन पहले सुपेला थाने में तीन अलग-अलग परिजनों ने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके नाबालिक बच्चे बिना बताए कही चले गए हैं। जिसके बाद सुपेला पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उनकी खोज शुरू की। रिपोर्ट के बाद पुलिस लगातार उनकी खोज कर रही थी और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला।
Read More : Sehore Love Jihad: BA की छात्रा के साथ गैंगरेप, फिर जबरन कराया धर्म परिवर्तन, आरोपी मौलवी समेत 3 गिरफ्तार
Missing Miners Bhilai: इधर इन किशोरों के पास मोबाइल न होने से उनकी तलाश में दिक्कतें भी आ रही थी लेकिन राहत भरी बात यह रही कि आज ये तीनों नाबालिक घऱ् लौट आए। इधर परिजनों ने बच्चों के घऱ् लौटने की खबर पुलिस को दी। जिसके बाद सुपेला पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो पता चला कि वे तीनों नागपुर घूमने चले गए थे।