Missing Miners Bhilai: नाराज बच्चे बैग उठाकर निकल लिए नागपुर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, पैसे खत्म होने पर दो दिन बाद लौटे घर
नाराज बच्चे बैग उठाकर निकल लिए नागपुर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल...Missing Miners Bhilai: Angry children picked up their bags and left
Missing Miners Bhilai | Image Source | IBC24
- कृष्णा नगर से 3 नाबालिग दोस्त के लापता होने का मामला
- पढ़ाई को लेकर डांट पड़ने पर चले गए थे नागपुर
- पैसे खत्म होने पर तीनों नाबालिक वापस लौटे
भिलाई : Missing Miners Bhilai: स्कूल खुलने के बाद भी स्कूल नहीं जाने पर परिजनों की डांट बच्चों को इतनी बुरी लगी कि वे डांट और स्कूल जाने से बचने के लिए घर से बिना बताए चले गए। यह तीनों पहले स्टेशन पहुंचे और ट्रेन में बैठकर नागपुर पहुंच गए लेकिन दो दिन में ही अपने पास के पैसे खत्म होने के बाद वे सीधे घर को लौट आए।
Missing Miners Bhilai: दरअसल तीन दिन पहले सुपेला थाने में तीन अलग-अलग परिजनों ने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके नाबालिक बच्चे बिना बताए कही चले गए हैं। जिसके बाद सुपेला पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उनकी खोज शुरू की। रिपोर्ट के बाद पुलिस लगातार उनकी खोज कर रही थी और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला।
Read More : Sehore Love Jihad: BA की छात्रा के साथ गैंगरेप, फिर जबरन कराया धर्म परिवर्तन, आरोपी मौलवी समेत 3 गिरफ्तार
Missing Miners Bhilai: इधर इन किशोरों के पास मोबाइल न होने से उनकी तलाश में दिक्कतें भी आ रही थी लेकिन राहत भरी बात यह रही कि आज ये तीनों नाबालिक घऱ् लौट आए। इधर परिजनों ने बच्चों के घऱ् लौटने की खबर पुलिस को दी। जिसके बाद सुपेला पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो पता चला कि वे तीनों नागपुर घूमने चले गए थे।

Facebook



