Bhilai Crime News: भाजयुमो नेता रहे लोकेश पांडेय को हत्या की धमकी.. वसूले गए 8 लाख रुपये, छत्तीसगढ़ में भी यूपी-बिहार के तर्ज पर हो रही रंगदारी की वसूली
इस मामले में पुलिस ने पहले तीन आरोपियों को हिरासत में लिया था। पूरी घटना दुर्ग के सुपेला थाना क्षेत्र की है। सुपेला पुलिस इस पूरे प्रकरण की जाँच और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है।
Bhilai Crime News || Image- IBC24 News file
- जेल से दी गई थी हत्या की धमकी।
- रवि विट्ठल ने वसूले 7.95 लाख रुपये।
- सुपेला पुलिस कर रही मामले की गहन जांच।
Bhilai Crime News: भिलाई: आपने अक्सर सुना होगा कि जेलों में बंद अपराधी अपने गुर्गों की मदद से किस तरह जेल में बैठकर जेल के बाहर अपराध का साम्राज्य चलाते है। उनके पास जेल के भीतर मोबाइल से लेकर हर तरह की सुविधाएं होती है। इसके जरिये वे रईस लोगों को निशाना बनाते है, उन्हें जान से मारने की धमकी देकर गुर्गों के जरिये रंगदारी की वसूली कराते है। अपराध का यह पैटर्न अमूमन उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे प्रदेशों में देखने और सुनने को मिलता रहा है। हालांकि इसी तर्ज पर अब छत्तीसगढ़ में आपराधिक कृत्यों को अंजाम दिया जाने लगा है।
वसूले गए 7 लाख 95 हजार रुपये
दरअसल हम बात कर रहे है छत्तीसगढ़ के पवार हब भिलाई की। यहां के भाजयुमो नेता रहे लोकेश पांडेय को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस धमकी के आधार पर आरोपी ने 7 लाख 95 हजार की वसूली भी कर ली। हालांकि अब पुलिस ने धमकी देने वाले दुर्दांत अपराधी रवि विट्ठल को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी को भिलाई लेकर पहुंची पुलिस
बता दें कि हत्या की धमकी की साजिश जेल में बैठकर बनी गई थी। रवि विट्ठल इन दिनों राजनांदगांव के जेल में बंद है। यही से उनसे मर्डर की धमकी दी और ऑनलाइन तरीके से रंगदारी की वसूली की। फ़िलहाल भिलाई पुलिस उसे प्रोडक्शन रिमांड पर भिलाई ले आई है। उससे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।
सुपेला थाना इलाके का मामला
बात दें कि इस मामले में पुलिस ने पहले तीन आरोपियों को हिरासत में लिया था। पूरी घटना दुर्ग के सुपेला थाना क्षेत्र की है। सुपेला पुलिस इस पूरे प्रकरण की जाँच और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है।

Facebook



