Bhilai Crime News: भाजयुमो नेता रहे लोकेश पांडेय को हत्या की धमकी.. वसूले गए 8 लाख रुपये, छत्तीसगढ़ में भी यूपी-बिहार के तर्ज पर हो रही रंगदारी की वसूली

इस मामले में पुलिस ने पहले तीन आरोपियों को हिरासत में लिया था। पूरी घटना दुर्ग के सुपेला थाना क्षेत्र की है। सुपेला पुलिस इस पूरे प्रकरण की जाँच और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है।

  •  
  • Publish Date - July 24, 2025 / 08:54 AM IST,
    Updated On - July 24, 2025 / 08:54 AM IST

Bhilai Crime News || Image- IBC24 News file

HIGHLIGHTS
  • जेल से दी गई थी हत्या की धमकी।
  • रवि विट्ठल ने वसूले 7.95 लाख रुपये।
  • सुपेला पुलिस कर रही मामले की गहन जांच।

Bhilai Crime News: भिलाई: आपने अक्सर सुना होगा कि जेलों में बंद अपराधी अपने गुर्गों की मदद से किस तरह जेल में बैठकर जेल के बाहर अपराध का साम्राज्य चलाते है। उनके पास जेल के भीतर मोबाइल से लेकर हर तरह की सुविधाएं होती है। इसके जरिये वे रईस लोगों को निशाना बनाते है, उन्हें जान से मारने की धमकी देकर गुर्गों के जरिये रंगदारी की वसूली कराते है। अपराध का यह पैटर्न अमूमन उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे प्रदेशों में देखने और सुनने को मिलता रहा है। हालांकि इसी तर्ज पर अब छत्तीसगढ़ में आपराधिक कृत्यों को अंजाम दिया जाने लगा है।

READ MORE: Raipur Digital Arrest Case: डिजिटल अरेस्ट का शिकार हुआ रिटायर्ड क्लर्क, शातिर ने ऐसे लगाया 14 लाख का चूना, 4 दिन रखा गया वॉट्सऐप वीडियो कॉल पर नजरबंद

वसूले गए 7 लाख 95 हजार रुपये

दरअसल हम बात कर रहे है छत्तीसगढ़ के पवार हब भिलाई की। यहां के भाजयुमो नेता रहे लोकेश पांडेय को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस धमकी के आधार पर आरोपी ने 7 लाख 95 हजार की वसूली भी कर ली। हालांकि अब पुलिस ने धमकी देने वाले दुर्दांत अपराधी रवि विट्ठल को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी को भिलाई लेकर पहुंची पुलिस

बता दें कि हत्या की धमकी की साजिश जेल में बैठकर बनी गई थी। रवि विट्ठल इन दिनों राजनांदगांव के जेल में बंद है। यही से उनसे मर्डर की धमकी दी और ऑनलाइन तरीके से रंगदारी की वसूली की। फ़िलहाल भिलाई पुलिस उसे प्रोडक्शन रिमांड पर भिलाई ले आई है। उससे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।

READ ALSO: Hareli Tihar in Chhattisgarh: सीएम साय चढ़ेंगे गेड़ी, अरुण साव चलाएंगे भौंरा.. मुख्यमंत्री आवास में आज इस तरह मनाई जाएगी हरेली, देखे तैयारियों की तस्वीर..

सुपेला थाना इलाके का मामला

बात दें कि इस मामले में पुलिस ने पहले तीन आरोपियों को हिरासत में लिया था। पूरी घटना दुर्ग के सुपेला थाना क्षेत्र की है। सुपेला पुलिस इस पूरे प्रकरण की जाँच और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है।

❓ प्रश्न 1: भिलाई में किसे धमकी दी गई थी और कितनी रंगदारी वसूली गई?

🔹 उत्तर: भिलाई में भाजयुमो (भारतीय जनता युवा मोर्चा) के पूर्व नेता लोकेश पांडेय को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस धमकी के आधार पर आरोपी ने ₹7,95,000 की रंगदारी वसूली की।

❓ प्रश्न 2: धमकी देने वाला अपराधी कौन है और वह कहां से यह साजिश रच रहा था?

🔹 उत्तर: धमकी देने वाला अपराधी रवि विट्ठल है, जो कि इस समय राजनांदगांव की जेल में बंद है। वहीं से उसने ऑनलाइन माध्यम से धमकी दी और रंगदारी की रकम वसूली।

❓ प्रश्न 3: पुलिस ने अभी तक क्या कार्रवाई की है?

🔹 उत्तर: पुलिस ने पहले तीन आरोपियों को हिरासत में लिया और फिर मुख्य आरोपी रवि विट्ठल को प्रोडक्शन रिमांड पर भिलाई लाया गया है। फिलहाल उससे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है और पूरा मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है।