Bhilai Cyber Fraud Case: लालच ने डुबोई लुटिया!.. सरकारी स्कूल का टीचर 12 लाख रुपये की ठगी का शिकार, लोन लेकर शेयर बाजार में डाली गई रकम गायब..

ठगी का अहसास होने पर उसने तत्काल 1930 डायल नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन तब तक उसकी गाढ़ी कमाई ठगों तक पहुंच चुकी थी। हालांकि स्मृति नगर चौकी पुलिस ने टीचर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

Edited By :   |  

Reported By: Komal Dhanesar

Modified Date: May 19, 2025 / 02:05 PM IST
,
Published Date: May 19, 2025 2:03 pm IST
HIGHLIGHTS
  • गरियाबंद के सरकारी शिक्षक को फेसबुक ऐप से 12 लाख रुपये की साइबर ठगी हुई।
  • शुरू में मुनाफा दिखाकर लालच बढ़ाया, बाद में टैक्स का झांसा देकर पैसे मांगे।
  • शिकायत के बाद 1.24 लाख रुपये होल्ड, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Rs 12 lakh fraud in Chhattisgarh: दुर्ग: देश-प्रदेश की पुलिस लगातार साइबर ठगी से बचने जागरूकता अभियान चला रही है। लेकिन ऐसे अभियान का आम लोगों पर कोई खास असर नहीं आ रहा है। पढ़े-लिखे लोग भी लालच में आकर अपनी मेहनत की कमाई गंवा रहे हैं। लालच और जल्दी पैसे कमाने के फेर में ठगी का ऐसा ही एक मामला स्मृति नगर थाना क्षेत्र में सामने आया है।

Read More: Who is Priyanka Senapati: जासूस ज्योति मल्होत्रा के बाद अब एक और यूट्यूबर प्रियंका सेनापति भी जांच के घेरे में!.. जा चुकी है पाकिस्तान, जानें इसके बारें में

दरअसल गरियाबंद में पदस्थ एक सरकारी स्कूल के टीचर शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर 12 लाख की ठगी का शिकार हो गए। टीचर ने पहले फेसबुक पर शेयर ट्रेडिंग का एक ऐप देखा और उसके बाद उसे डाउनलोड किया जिसके बाद उसे एक लिंक मिला और उसे लिंक के जरिए वह शेयर ट्रेडिंग करने लगा। शुरू में उसे काफी मुनाफा दिखाया गया, जिससे उसका लालच बढ़ता गया और वह लगातार इन्वेस्टमेंट करता चला गया। इसी बीच उसके खाते में उसे 26 लाख रुपए नजर आए और जब उसे रकम को विड्रोल करना चाहा तो उसे 4 लाख 62 हजार का टैक्स मांगा गया। जिसके बाद उसे समझ आया कि उसके साथ ठगी हो रही है।

Read Also: Anti Nationals Arrested: पहलगाम आतंकी हमले के बाद असम में 71 ‘देशद्रोही’ गिरफ्तार, देश विरोधी काम के चलते एक विधायक भी पहुंचा हवालात

Rs 12 lakh fraud in Chhattisgarh: ठगी का अहसास होने पर उसने तत्काल 1930 डायल नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन तब तक उसकी गाढ़ी कमाई ठगों तक पहुंच चुकी थी। हालांकि स्मृति नगर चौकी पुलिस ने टीचर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। और 1930 पर कॉल करने के बाद 1 लाख 24 हजार रुपए भी होल्ड कर दिए गए हैं। शिक्षक ने बताया कि उसने 11 लख रुपए का लोन लेकर शेयर ट्रेडिंग का काम शुरू किया था। लेकिन उसे इस बात का एहसास नहीं था कि वह गलत साइट पर जाकर शेयर ट्रेडिंग का काम कर रहा है।