Death Of The Bride: डोली से पहले उठी दुल्हन की अर्थी…लॉज के बाथरूम में युवती ने किया सुसाइड, मातम में बदली परिवार की खुशियां
Death Of The Bride: डोली से पहले उठी दुल्हन की अर्थी...लॉज के बाथरूम में युवती ने किया सुसाइड, मातम में बदली परिवार की खुशियां
Death Of The Bride। Photo Credit: IBC24 File
- युवती ने लॉज के बाथरूम में किया सुसाइड
- आज शाम होने वाली थी युवती की शादी
- दो दिन पहले लड़की वाले बलिया से भिलाई आए थे
भिलाई। Death Of The Bride: भिलाई में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां शादी से कुछ घंटे पहले दुल्हन ने आत्महत्या कर ली। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले लड़की वाले बलिया से भिलाई आए थे ।
Death Of The Bride: बता दें कि, मामले में दुल्हन के परिजनों ने बताया कि, वे दो दिन पहले बलिया से भिलाई आए थे और आज शाम को शादी होने वाली थी। लेकिन इससे पहले ही दुल्हन ने लॉज के बाथरूम में आत्महत्या कर ली। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद से मृतिका के घर मातम पसर गया है। हर कोई इस घटना से हैरान है।

Facebook



