New Zelio Legender Launch Date: बाजार में तहलका मचाने आ रहा ये अफॉर्डेबल ई-स्कूटर, रेंज और टॉप स्पीड है शानदार, यहां जानें कब होगा लॉन्च

New Zelio Legender Launch Date: Zelio ई-मोबिलिटी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Legender के नए फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है।

New Zelio Legender Launch Date/ Image Credit: Zelio E Bike.com

Modified Date: May 23, 2025 / 02:28 PM IST
Published Date: May 23, 2025 2:28 pm IST
HIGHLIGHTS
  • Zelio ई-मोबिलिटी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Legender के नए फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है।
  • Legender के इस नए मॉडल में नया डिजाइन, नए कलर ऑप्शन और बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे।
  • नए लेजेंडर स्कूटर को जुलाई 2025 में लॉन्च किया जाएगा।

नई दिल्ली: New Zelio Legender Launch Date: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ती जा रही है। लोगों का आकर्षण इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर ज्यादा बढ़ रहा है। लोगों के बढ़ते आकर्षण की वजह से सभी कंपनियां एक से बढ़कर एक इलेक्रिक वाहन और स्कूटर बाजार में उतार रही है। इसी कड़ी में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर Zelio ई-मोबिलिटी बाजार में धमाका करने जा रही है। Zelio ई-मोबिलिटी ने अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर Legender के नए फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। बताया जा रहा है कि, Legender के इस नए मॉडल में नया डिजाइन, नए कलर ऑप्शन और बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: Government Employee Working Day: छत्तीसगढ़ में 5 डे वर्किंग खत्म! सरकारी दफ्तरों में अब 6 दिन काम, कर्मचारियों के विरोध पर डिप्टी सीएम का बड़ा बयान

इस दिन लॉन्च होगा लेजेंडर का फेसलिफ्ट वेरिएंट

New Zelio Legender Launch Date:  कंपनी की तरफ से बताया गया कि, नए लेजेंडर स्कूटर को जुलाई 2025 में लॉन्च किया जाएगा। यह स्कूटर पहले से ज्यादा स्मार्ट, स्टाइलिश और लोगों के लिए अफॉर्डेबल होगा।कंपनी की तरफ से इस स्कूटर को भारत के शहरी सफर को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इस लॉन्च के साथ ही ZELIO का मकसद लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में अपनी मजबूत पकड़ और बढ़ाना है।

कितनी होगी नए लेजेंडर स्कूटर की रेंज और टॉप स्पीड

New Zelio Legender Launch Date:  आपको बता दें कि, इलेक्ट्रिक स्कूटर लेजेंडर पावरफुल और एफिशिएंट 60/72V BLDC मोटर से चलता है। इस स्कूटर को चार्ज करने में एक बार में सिर्फ 1.5 यूनिट बिजली की खपत होती है। कहा जा रहा है कि, लेजेंडर का नया फेसलिफ्ट मॉडल सिंगल चार्ज में करीब 150 किलोमीटर की रेंज देगा और इसकी टॉप स्पीड 25 किमी/घंटा रहने की उम्मीद है। इस नए मॉडल के खास बात यह है कि यह शानदार नए ग्राफिक्स, मॉडर्न बॉडी स्टाइल और स्पोर्टी बोल्ड लुक के साथ आएगा। इसे खासतौर पर युवा और स्टाइल को पसंद करने वाले राइडर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।

यह भी पढ़ें: CM Vishnudeo Sai News: सीएम साय ने नक्सल मुठभेड़ में शहीद जवान मेहुल भाई को दी श्रद्धांजलि, कहा – व्यर्थ नहीं जाएगा शहीद जवानों का सर्वोच्च बलिदान 

राइडर्स की उम्मीदों पर खरा उतरेगा नया स्कूटर: कुणाल आर्य

New Zelio Legender Launch Date:  Legender के नए फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने की घोषणा के दौरान जेलियो ई-मोबिलिटी लिमिटेड के को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर कुणाल आर्य ने कहा, “लेजेंडर हमारे पोर्टफोलियो का एक पसंदीदा मॉडल रहा है, जिसे उसकी एफिशिएंसी, भरोसेमंद परफॉर्मेंस और रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने की क्षमता के लिए लोगों ने सराहा है। अब इसका फेसलिफ्ट वर्ज़न वापस आ गया है। यह और भी ज्यादा बोल्ड, फ्रेश और आज के राइडर्स की उम्मीदों पर खतरा उतरेगा। यह नया अपडेट हमारे कस्टमर्स के विश्वास और प्यार को समर्पित है और हमारी उस दिशा में एक और कदम है जहां हम इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को स्टाइलिश, सबके लिए सुलभ और भविष्य के लिए तैयार बना सकें।”

 

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than two and a half years have passed since I started working here. My experience here has been very good.