Durg News: तांदुला नदी में डूबे दो बच्चे, रेस्क्यू अभियान में जुटी SDRF की टीम
Two children drowned in Tandula river चार बच्चे विनायकपुर एनीकेट में नहाने गए हुए थे तभी अचानक दे बच्चे नदी में डुब गए
Two children drowned in Tandula river
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दूर्ग जिले के तांदुला नदी में डूबने से दो बच्चे के नदी में डूबने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि चार बच्चे विनायकपुर एनीकेट में नहाने गए हुए थे तभी अचानक दे बच्चे नदी में डुब गए, जिनकी तलाश की जा रही है।
READ MORE: स्कूल टीचर से PCC चीफ तक जानिए कैसा रहा मोहन मरकाम का राजनीतिक सफर
बता दे कि यह पूरा विनायकपुर एनीकेट का है, जहां तांदुला नदी में नहाने गए चार बच्चों में दो बच्चों के नदी में डूब जाने की सूचना मिली। मिली जानकारी के अनुसार, बाकी दो सुरक्षित बताए जा रहे हैं। वहीं, डूबे 2 बच्चो की तलाश जारी है। SDRF की टीम रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई है। वहीं, अंडा थाना पुलिस घटना स्थल पर मौजूद है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



