Durg News: दुर्ग: दुर्ग जिले के धमधा थाना क्षेत्र स्थित हिरेतरा गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया, निर्माण कार्य के लिए गड्ढा खोदने के दौरान अचानक बगल की दीवार भरभरा कर गिर पड़ी, जिसके नीचे दबकर दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और दो मजदूर बुरी तरह से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, मजदूर भू-स्तर से नीचे गहराई तक खुदाई कर रहे थे। खुदाई के दौरान समीप स्थित मिट्टी की दीवार धीरे-धीरे अस्थिर हो चुकी थी लेकिन किसी को इसके टूटने का अंदेशा नहीं था। कुछ ही पल में दीवार गिर पड़ी और चार मजदूर मलबे के नीचे दब गए। आसपास के लोगों और अन्य मजदूरों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। राहतकर्मियों ने मलबा हटाकर चारों को बाहर निकाला लेकिन दो मजदूरों की हालत बेहद गंभीर थी। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दीवार गिरने से घायल हुए दो अन्य मजदूरों को तत्काल नज़दीकी अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ उनका इलाज जारी है।