Bastar Olympics 2025: डिप्टी सीएम अरुण साव जगलपुर रवाना, मंत्री केदार कश्यप और फुटबॉलर बाईचुंग भूटिया भी मौजूद, बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में होंगे शामिल
Bastar Olympics 2025: डिप्टी सीएम साव के साथ मंत्री केदार कश्यप और देश के प्रसिद्ध फुटबॉलर बाईचुंग भूटिया भी जगदलपुर के लिए रवाना हुए हैं।
Bastar Olympics 2025/Image Credit: IBC24 File
- प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव जगदलपुर के लिए रवाना हो गए हैं।
- मंत्री केदार कश्यप और देश के प्रसिद्ध फुटबॉलर बाईचुंग भूटिया भी जगदलपुर के लिए रवाना हुए हैं।
- बाईचुंग भूटिया ने छत्तीसगढ़ सरकार का आभार व्यक्त किया है।
Bastar Olympics 2025: रायपुर: प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव जगदलपुर के लिए रवाना हो गए हैं। डिप्टी सीएम साव के साथ मंत्री केदार कश्यप और देश के प्रसिद्ध फुटबॉलर बाईचुंग भूटिया भी जगदलपुर के लिए रवाना हुए हैं। फुटबॉलर बाईचुंग भूटिया ने बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होने का निमंत्रण मिलने पर छत्तीसगढ़ सरकार का आभार व्यक्त किया है।
बाईचुंग भूटिया ने की बस्तर ओलंपिक की सराहना
बाईचुंग भूटिया ने बस्तर ओलंपिक की सराहना की और कहा कि, जिस तरह नॉर्थ ईस्ट के आदिवासी खिलाड़ियों ने ओलंपिक, एशियन गेम्स और अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश के लिए पदक जीते हैं, उसी तरह आने वाले समय में बस्तर से भी कई खिलाड़ी देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि बस्तर खेल प्रतिभाओं का बड़ा केंद्र बनकर उभरेगा।
आज का दिन ऐतिहासिक है, जब हमारी सरकार ने शपथ ली थी: डिप्टी साव
Bastar Olympics 2025: वहीं राज्य सरकार के दो साल पुरे होने पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि, आज का दिन ऐतिहासिक है, जब हमारी सरकार ने शपथ ली थी। उन्होंने आगे कहा कि, बीते दो साल उपलब्धियों से भरे रहे। प्रदेश में हर वर्ग के लोगों के लिए जीवन में खुशहाली लाने का काम हुआ। युवा, किसान और महिलाओं के सपनों को साकार किया गया। जिस संकल्प के साथ सरकार बनी थी, “हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे” के सिद्धांत पर काम किया गया।
बस्तर ओलंपिक का भव्य समापन: अरुण साव
डिप्टी सीएम अरुण साव ने बस्तर ओलंपिक को लेकर कहा कि, आज बस्तर ओलंपिक का भव्य समापन होने जा रहा है, जिसके लिए समापन समारोह का भी आयोजन किया जा रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समापन समारोह में शामिल होंगे। डिप्टी सीएम साव ने आगे बताया कि, बस्तर ओलंपिक के लिए इस बार 3 लाख से अधिक खिलाड़ियों ने पंजीयन कराया और आज करीब 3 हजार खिलाड़ी प्रतियोगिता में पहुंचे। प्रतियोगिता में जीत हासिल करने वाले खिलाडियों को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के पुरस्कृत करेंगे।
डिप्टी सीएम साव ने विधानसभा सत्र को लेकर दिया बड़ा बयान
Bastar Olympics 2025: डिप्टी सीएम साव ने आगामी विधानसभा सत्र को लेकर कहा कि, कल का दिन ऐतिहासिक होने वाला है। रविवार को अपने ही विधानसभा भवन से सत्र की शुरुआत होगी। सत्र के पहले दिन विजन 2047 पर चर्चा की जाएगी। डिप्टी सीएम अरुण साव ने विधानसभा सत्र की अवधि बढ़ाए जाने और वंदे मातरम् पर चर्चा को लेकर कहा कि, वंदे मातरम् का आज़ादी के आंदोलन में विशेष महत्व रहा है। देश के वीर सपूतों ने वंदे मातरम् कहते हुए फांसी तक स्वीकार की। जिस तरह दिल्ली में इस पर चर्चा हुई, उसी तरह छत्तीसगढ़ में भी इस विषय पर विमर्श होगा।
सभी को मिलकर अपनी सहभागिता निभानी चाहिए: डिप्टी सीएम साव
विधानसभा सत्र का विपक्ष द्वारा बहिष्कार किए जाने पर डिप्टी सीएम साव ने कहा कि, यह निर्णय विपक्ष का है, चर्चा संवाद के लिए होती है। विपक्ष को भी चर्चा में भाग लेना चाहिए ताकि विकास को गति मिल सके। सभी को मिलकर अपनी सहभागिता निभानी चाहिए।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Amit Shah CG Visit: आज जगदलपुर पहुंचेंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में होंगे शामिल, सीएम, डिप्टी सीएम रहेंगे मौजूद
- New UP BJP State President: जल्द मिलेगा भाजपा को नया अध्यक्ष.. आज से नामांकन की शुरुआत.. जानें कब होगा नाम का ऐलान
- Tej Pratap Yadav Big Annoncement: लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव का बड़ा ऐलान .. इन दो राज्यों में विधानसभा चुनाव लड़ेगी ‘जनशक्ति जनता दल!’..

Facebook



