तेज गति से वाहन चलाने वालों के खिलाफ जारी होगा ई.चालान, कई जगह की जा रही निगरानी, ऑनलाइन पेमेंट

तेज गति से वाहन चलाने वालों के खिलाफ जारी होगा ई.चालान, कई जगह की जा रही निगरानी, ऑनलाइन पेमेंट

  •  
  • Publish Date - September 30, 2021 / 02:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

E-challan against speeding drivers : रायपुर। नवा रायपुर में बढ़ते सड़क हादसों को लेकर यातायात पुलिस सख्त हो गई है, इसके लिए अब नवा रायपुर के 11 जगहों पर निगरानी रहेगी। इस दौरान 65 से अधिक गति होने पर ई चालान बनेगा जो सीधे वाहन मालिक के घर पहुंचेगा।

ये भी पढ़ें: बृहस्पत सिंह के बयान पर मंत्री TS सिंहदेव का पलटवार, ‘उनका बयान अपरिपक्व और बचकाना..मैं सिंधिया-अमरिंदर सिंह नहीं’

पुलिस ने तेज गति से वाहन चलाने वालों के खिलाफ ई चालान की कार्रवाई शुरू कर दी है, नवा रायपुर स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से ई चालान जारी होगा। ई चालान जारी होने पर लिंक के जरिए घर बैठे ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा भी दी गई है।

ये भी पढ़ें: हमारी टीम में आरोप प्रत्यारोप नहीं होता है , कहा राजस्थान रॉयल्स के टीम निदेशक संगकारा ने