Coal Levy Scam Case: कोल लेवी घोटाला मामले में ED ने राज्य सरकार को लिखा पत्र, 10 वरिष्ठ IAS-IPS अधिकारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई की सिफारिश

Coal Levy Scam Case: छत्तीसगढ़ में हुए 570 करोड़ रुपये के कोल लेवी घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राज्य सरकार को पत्र लिखा है।

  • Reported By: Tehseen Zaidi

    ,
  •  
  • Publish Date - September 29, 2025 / 01:41 PM IST,
    Updated On - September 29, 2025 / 01:42 PM IST

Coal Levy Scam Case/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • कोल लेवी घोटाला मामले में ED ने राज्य सरकार को लिखा पत्र।
  • 10 वरिष्ठ IAS-IPS अधिकारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई की सिफारिश।
  • पत्र सामने आने के बाद मची सियासी हलचल।

Coal Levy Scam Case:  रायपुर: छत्तीसगढ़ में हुए 570 करोड़ रुपये के कोल लेवी घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राज्य सरकार को पत्र लिखा है। पत्र में 10 वरिष्ठ IAS-IPS अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 के तहत कार्रवाई की सिफारिश की गई है। यह पत्र मुख्य सचिव और ईओडब्ल्यू को भेजा गया है।

यह भी पढ़ें: Vijay Sharma on Naxalism: गृहमंत्री विजय शर्मा ने लिए टॉप नक्सली लीडर्स के नाम.. कहा, ‘हिंसा छोड़ वापस आ जाईये, हम रेड कार्पेट बिछाकर स्वागत करेंगे’

ED की जांच में सामने आई ये बात

Coal Levy Scam Case: ईडी की जांच में सामने आया है कि 15 जुलाई 2020 को तत्कालीन खनिज निदेशक व निलंबित IAS समीर विश्नोई ने एक आदेश जारी किया, जिसमें आनलाइन कोल परमिट को आफलाइन मोड में बदल दिया गया। इसके बाद अवैध लेवी वसूली का खेल शुरू हुआ। घोटाले का मुख्य आरोपी सूर्यकांत तिवारी को माना जा रहा है, जिनके साथ निलंबित IAS समीर विश्नोई, रानू साहू और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तत्कालीन उप सचिव सौम्या चौरसिया, अनिल टुटेजा का नाम भी सामने आया है।

यह भी पढ़ें: Haryana Road Accident News: आपस में टकराई दो तेज रफ्तार कारें, मौके पर हुई 5 लोगों की मौत

ED के पत्र ने मचाई हलचल

Coal Levy Scam Case: EOW द्वारा दर्ज FIR के बाद जनवरी 2024 में इन सभी को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि वर्तमान में कुछ आरोपी जमानत पर हैं और प्रदेश से बाहर रह रहे हैं। ईडी की रिपोर्ट में कहा गया है कि परमिट का दुरुपयोग कर साजिश के तहत कारोबारियो से करोड़ों की अवैध वसूली की गई। हालांकि वरिष्ठ IAS-IPS के नामों का खुलासा नहीं हुआ है फिलहाल ED के पत्र ने सियासी हलचल मचा दी है।

छत्तीसगढ़ कोल लेवी घोटाले की जांच कौन कर रहा है?

इस घोटाले की जांच ED और EOW दोनों कर रहे हैं।

ED ने किसके खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है?

ED ने पत्र लिखकर 10 वरिष्ठ IAS-IPS अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है।

कोल लेवी घोटाले का मुख्य आरोपी कौन है?

इस घोटाले का मुख्य आरोपी सूर्यकांत तिवारी को माना जा रहा है।

ED की जांच में क्या सामने आया है?

ED की जांच में सामने आया है कि ऑनलाइन कोल परमिट को ऑफलाइन मोड में बदलकर करोड़ों रुपये की अवैध वसूली की गई।

क्या ED ने अधिकारियों के नाम सार्वजनिक किए हैं?

फिलहाल ED ने वरिष्ठ IAS-IPS अधिकारियों के नाम सार्वजनिक नहीं किए हैं।

ताजा खबर