Gariaband Naxal Surrender/Image Credit: IBC24 File
गरियाबंद: Gariaband Naxal Surrender छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र में नक्सली संगठन को लगातार झटका का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन बड़े संख्या में नक्सली आत्मसर्मण कर विकास की राह अपना रहे हैं। इसी बीच एक बार फिर गरियाबंद जिले में नक्सली संठगन को बड़ा झटका लगा है। यहां एक साथ 7 से 8 नक्सली सरेंडर कर दिया है।
Gariaband Naxal Surrender मिली जानकारी के अनुसार, सभी नकस्ली हथियार के साथ SP कार्यालय पहुंचे, जहां सभी ने एसपी के सामने सरेंडर किया। इस दौरान एसपी ने सभी सरेंडर नक्सलियों से हाथ मिलाकर उनका स्वागत किया। जिसके बाद अब इस मामले को लेकर एसपी कुछ देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
आपको बता दें कि बीते दिनों कुल 210 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया, जिनके पास से 153 हथियार बरामद हुए हैं। यह अब तक की सबसे बड़ी सामूहिक आत्मसमर्पण कार्रवाई मानी जा रही है। इसके साथ ही अबूझमाड़ क्षेत्र लगभग नक्सल मुक्त घोषित किया जा सकता है, और उत्तर बस्तर से लाल आतंक का अध्याय समाप्त होने जा रहा है।