Agra Road Accident News| Photo Credit: IBC24 File Photo
रायपुर: Raipur Crime News राजधानी रायपुर में बीते दिनों एक युवती ने 6वें माले से कूदकर खुदकुशी कर ली थी। जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था। अब इस मामले में पुलिस ने 8 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सभी पर युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है।
Raipur Crime News मिली जानकारी के अनुसार, मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है। आपको बता दें कि बुधवार को यहां साई ड्रीम सोसाइटी में एक युवती 6वें मंजिल से कुदकर आत्महत्या कर ली थी। मृतिका का नाम जसविंदर कौर ढिल्लन उर्फ जस था। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार 8 आरोपी ने मृतिका को आत्महत्या के लिए उकसाया था। जिसके चलते युवती ने ये खौफनाक कदम उठाया था।
बताया जा रहा है कि मृतिका जसविंदर कौर अपने प्रेमी नीरज मजूमदार के साई ड्रीम सोसाइटी में एक फ्लैट पर लिव इन में रहती थी। SSP रायपुर ने इस मामले में खुलासा करते हुए नीरज मजुमदार, प्रशांत लाण्डे, तन्नू साहू, आकाश वैष्णव, साबिया परवीन. तिलोत्मा पाण्डेय, दीपक पाटले तथा नेहा यादव को गिरफ्तार कर लिया है।
सभी गिरफ्तार लोग पहनले आपस में मिलकर काम करत थे। मृतका के द्वारा लिए गए बैंक लोन देने का दबाव बनाया जा रहा था। जिसकी वजह से युवती ने आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार का पूछताछ कर रही है।