Elephant attack killed a villager

Patthalgaon News: हाथी के हमले से दर्जनों घर हुए तबाह, ग्रामीण की मौत से पसरा दहशत का माहौल

Patthalgaon News: हाथी के हमले से दर्जनों घर हुए तबाह, ग्रामीण की मौत से पसरा दहशत का माहौल Elephant attack killed a villager

Edited By :   Modified Date:  July 4, 2023 / 01:56 PM IST, Published Date : July 4, 2023/1:40 pm IST

पत्थलगांव: जशपुर वन मंडल में हाथी के हमले से एक ग्रामीण की मौत तथा तीन दिन में आधा दर्जन घरों को क्षतिग्रस्त करने के मामलों के बाद ग्रामीणों में दहशत बढ़ गई है।

Read More: Bhopal: महंगाई के बीच संविदा कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दे सकते है बड़ी सौगात

इन दिनों जंगलों के आसपास हरियाली बढ़ जाने के बाद रिहायशी इलाकों में हाथियों की आवाजाही बढ़ गई है। कटहल के फलों को खाने के बाद हाथियों का दल गांव में कच्चे घरों को भी क्षतिग्रस्त कर रहे हैं। कांसाबेल क्षेत्र में दोकड़ा थाना प्रभारी एम.आर . सारथी ने बताया कि पोखराटोली जंगल में याकूब खान नामक ग्रामीण का शव मिला है। उन्होंने कहा कि मौके पर हाथी के पैरों के निशान से हमले के बाद कुचलने से मौत होने का अंदेशा है।

Read More: Janjgir-Champa News: शादी की खुशियां बदली मातम में, जहरीली शराब पीने से सेना के जवान की मौत

पुलिस और वन कर्मियों के दल ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। बीते तीन दिन से हाथियों ने बादलखोल अभ्यारण्य और कुनकुरी क्षेत्र में आधा दर्जन घरों को क्षतिग्रस्त कर देने से पीड़ित परिवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक