हाथियों का उत्पात, पांच घरों को किया क्षतिग्रस्त.. वनकर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल ने बढ़ाई चिंता
हाथियों का उत्पात, पांच घरों को किया क्षतिग्रस्त.. वनकर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल ने बढ़ाई चिंता
strike of forest workers : पत्थलगांव, छत्तीसगढ़। हाथियों के दल ने तीन गांवों में जमकर उत्पात मचाया है। हाथियों ने पांच घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। सेमरताल, सिंगीबहार और सुंडरू गांव में हाथियों ने भारी नुकसान पहुंचाया है।
हाथियों के उत्पात के बाद ग्रामीण घर छोड़कर भाग गए हैं। वनों में चारा, पानी की कमी के चलते रिहाइशी इलाकों हाथियों का विचरण बढ़ने लगा है।
वहीं 21 मार्च से वन कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल ने ग्रामीणों की चिंता और बढ़ा दी है।
पढ़ें- ‘घर लेकर जाता था पास्ता और बिस्तर गर्म करके आता था’.. मां की सहेली के साथ सेक्स करते थे शिवम शर्मा

Facebook



