पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 4-5 नक्सलियों की घायल होने की खबर
पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 4-5 नक्सलियों की घायल होने की खबर ! encounter between police and naxalites
cg govt is trying to create a fearless environment
भानुप्रतापपुर। encounter between police and naxalites कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में आज सुबह नक्सलियों और जवानों के बीच ताबड़तोड़ मुठभेड़ हो गई। बताया जा रहा है कि मुठभेड आल्दण्ड के जंगल में हुई। खबर है कि इस मुठभेड़ में 4-5 नक्सलियों की घायल हो गए है। जबकि जवानों को किसी भी प्रकार की जनहानी की खबर नहीं है।
encounter between police and naxalites मामला छोटे बेठिया थाना क्षेत्र का है। आपको बता दें कि पुलिस की सर्च अभियान अभी भी जारी है। कांकेर एसपी शलभ सिन्हा ने घटना की पुष्टि की है।
बता दें कि जिला पुलिस बल और बीएसएफ की संयुक्त सर्चिंग के लिए निकले हुए थे। इसी दौरान नक्सलियों ने पुलिस बल पर हमला करने की कोशिश किया। वहीं नक्सलियों को जवाब देते हुए पुलिस बल 4-5 नक्सलियों को घायल कर दिया है।

Facebook



